डांस व स्केटिंग में बच्चें ने दिखायी प्रतिभा
मल्हार पार्क में हुआ आयोजन, नौनिहालों ने मोह लिया दर्शकों का मन

वैढ़न,सिंगरौली। रविवार शाम जिला मुख्यालय वैढ़न स्थित मल्हार पार्क मे छोटे- छोटे बच्चों ने स्केटिंग और डांस के द्वारा खूब धूम मचाई। फिट सिंगरौली हेल्दी सिंगरौली का संदेश लेकर रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के कोच व सचिव आशिक रसूल का कहना है की ऐसे आयोजन से इन दोनो विधाओं के बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखने का जिला स्तर पर एक अलग प्लेटफॉर्म मिला है जिससे बच्चो का मनोबल बढता है। डांस और रोलर- स्केटिंग स्पोर्ट्स के एक से बढ़कर एक परफॉरमेंस देकर इन नौनिहालो ने दर्शकों की खूब तालिया बटोरी। पार्क में हुयें इस आयोजन को देखने के लिए आस पास के लोगों की खासी भीड उमड़ी थी।
हिन्दी गीतों की धून पर बच्चो द्वारा दी गयी एकल प्रस्तुतियों ने जहां दर्शकों का मन मोह लिया, तो वहीं बच्चों द्वारा दी गई रोलर-स्केटिंग की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को खूब रोमांचित भी किया । अहम बात यह रही की यह सिंगरौली रोलर स्पोर्ट्स संघ और याक्सी डांस ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में किया गया । जिसमे इन दोनों संस्थानो के नौनिहालो ने फिट सिंगरौली हेल्दी सिंगरौली का संदेश दिया। प्रतियोगिता में स्केटिंग से सागर, मयंक कुमार, आरुष, अनन्य, जोस्ना, आरव पाल, कृतज्ञ शामिल रहे वहीं डांस ग्रुप से स्वस्तिका, प्रभार ने अपनी प्रस्तुति दी।