साक्षरता में सहभागिता कर करे देश के प्रगति में हिस्सेदारी

वैढ़न,सिंगरौली। नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत कलेक्टर महोदय श्री अरूण परमार के निर्देशन में जिले में विकासखंड स्तरीय बैठक सह प्रशिक्षण क्रमश: चितरंगी में दिनांक 27.01.23 बीआरसीसी चितरंगी के सभाकक्ष में और 28.01.23 शा0 उत्कृष्ट उच्च. मा0 विद्यालय वैढ़न में आयोजित किया गया।यदि आप निरक्षर होते तो क्या होता पूछ कर टीसीएस से पधारे डॉ.सैमसन आइसेक ने सभी को नि:शब्द कर दिया और सोचने पर मजबूर कर दिया ।नव भारत साक्षरता कार्यक्रम योजना अंतर्गत सब के लिए शिक्षा राज्य शिक्षा केंद्र और टीसीएस के संयुक्त प्रयास से अक्षर दान का प्रयास किया जा रहा है।बैठक सह प्रशिक्षण में जिला सह समन्वयक संदीप दुबे ने नवभारत साक्षरता सिर्फ एक सरकारी योजना है समझ के कार्य करे यह उचित नहीं होगा ।
उन्होंने कहा की जब तक सभी शिक्षित वर्ग इसके लिए खड़ा नही होता इस अभिशाप से मुक्ति नही मिल सकती । विकासखंड में सहभागिता कर रहे सभी से प्रतिदिवस कार्ययोजना बनाके कार्य करने हेतु कहा ।चितरंगी में कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शीला गुप्ता सह समन्वयक और विकासखंड वैढ़न में श्रीमती सरिता ने किया ।विकासखंड स्तरीय बैठक सह प्रशिक्षण में बीईओ,बीआरसीसी, बीएसी,ब्लाक सह समन्वयक, सीएसी,संकुल सह समन्वयक एवं अक्षर साथी उपस्थित रहे।