मध्य प्रदेश

लगातार दूसरे दिन भी जनपद अध्यक्ष ने किया विद्यालयों का निरीक्षण

शासकीय प्राथमिक शाला गैमटिया एवं बैगान टोला में पहुंचकर विद्यालय का लिया जायजा

देवसर । जनपद पंचायत देवसर के जनपद अध्यक्ष प्रणव पाठक का इन दिनों शिक्षा व्यवस्था पर नजर है उसी तारतम्य में अध्यक्ष श्री पाठक का विद्यालयों का भ्रमण जारी है और लगातार आज दूसरे दिन यानी 31 जनवरी मंगलवार को स्थानीय ग्राम पंचायत क्षेत्र जियावन अंतर्गत संचालित शासकीय प्राथमिक शाला गैमटिया एवं बैगान टोला में पहुंचकर विद्यालयीन व्यवस्था एवं पठन-पाठन का जायजा लिया । अध्यक्ष प्रणव पाठक के निरीक्षण के दौरान शासकीय प्राथमिक शाला गैमटिया में छात्रों की उपस्थिति एवं वहां के पठन-पाठन का कार्य काफी हद तक संतोषजनक मिला किंतु दुर्भाग्य यह है कि विद्यालय की भूमि पर आसपास के लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है साथ ही बाउंड्री वाल का अभाव है, मैदान के समतलीकरण एवं अतिरिक्त कक्ष की अत्यंत आवश्यकता है तो वही शासकीय प्राथमिक शाला बैगान टोला की स्थिति कुछ ठीक नहीं रही जहां जनपद अध्यक्ष के निरीक्षण मे एक भी शिक्षक उपस्थित नहीं मिले साथ ही लाखों की लागत से निर्मित शौचालय में ताला लगा दिखा जबकि मध्यान भोजन का कार्य सुचारू रूप से संचालित होते पाया गया । ऐसे में यह कहना भी गलत न होगा कि जियावन के बैगान टोला का विद्यालय सिर्फ मध्यान्ह भोजन तक ही सिमट कर रह गया है ।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV