पंचायतो में फोटोयुक्त मतदता सूची तैयार करने हेतु रजिस्टी्रकरण अधिकारी नियुक्त

सिंगरौली । मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सिंगरौली जिले की जनपद पंचायत बैढ़न, देवसर, चितरंगी अंतर्गत की ग्राम पंचायतो के 1 जनवरी 2023 के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार किये जाने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरूण कुमार परमार के द्वारा रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किये गये है।
जारी आदेश के अनुसार जनपद पंचायत बैढ़न हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिंगरौली श्री ऋषि पवार को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार सिंगरौली शहरी एवं ग्रामीण को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। तथा अपीलीय अधिकारी अपर कलेक्टर श्री डी.पी बर्मन होगे। इसी तहर से जनपद पंचायत देवसर में अनुविभागीय अधिकारी देवसर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार देवसर एवं सरई को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया अपीलीय अधिकारी अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन होगे। वही जनपद पंचायत चितरंगी में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चितरंगी होगे तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार चितरंगी होगें अपीलीय अधिकारी अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन होगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा निर्देश दिये गये है कि मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देशानुसार उपरोक्त निर्देश की प्रति एवं पंचायतो की फोटोयुक्त मतदाता सूची के सत्त पुनिरीक्षण हेतु जारी कार्यक्रम अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करे।