मध्य प्रदेश

हनुमान मंदिर ठकुराइन दाई पिपरडोला गन्नई में मानस, भजन, व भंडारे का हुआ भव्य आयोजन

लगभग दो हजार श्रद्धालु हुए शामिल,सिंगरौली कलाकार अशोक पांडे की टीम ने भजनों से उपस्थित हजारों लोगों को कर दिया आनंद से सराबोर

सिंगरौली।  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान मंदिर ठकुराईन दाई पिपरडोला गन्नई के शुभ वर्षगांठ पर इस बार मानस और भंडारे का आयोजन के साथ भजन गायकी विमल म्यूजिकल ग्रुप सिंगरौली टीम की तैयारी कर ली गई थी। हनुमान मंदिर के संरक्षक लाले प्रसाद, जनपद सदस्य रामधनी, समाज सेवी राम मिलन, के नेतृत्व में सर्वप्रथम मानस की बैठकी व अच्छे कलाकारों के द्वारा गायन किया गया, इसके उपरांत विमल म्यूजिकल ग्रुप दूरदर्शन कलाकार अशोक पांडे की टीम 30 जनवरी को 12 बजे पहुंचकर लोगों को भाव विभोर कर दिया जिनकी कार्यक्रम की शुरुआत गणेश भगवान की आरती से हुई व देश भक्ति गीत, जीवन दर्शन गीत, व भजनों से लोगों में नया उत्साह देखने को मिला।

सिंगरौली जिले में सिंगरौली का लाल पूरे प्रदेश भर में अपने गीतों के माध्यम से वह भी सिंगरौली की आवाज में जिसने अपनी छाप छोड़ी है ऐसे कलाकार का स्वागत करने के लिए और कार्यक्रम को सजाने के लिए उपस्थित अतिथियों ने कलाकार अशोक पांडे को माला पहनाकर स्वागत की एवं कार्यक्रम का आनंद लिया जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता, पूर्व विधायक राजेंद्र मेश्राम, भाजपा उपाध्यक्ष सुंदर शाह, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष कमलेश कुमार बैस, भाजपा अनु0जा0 मोर्चा जिला अध्यक्ष मोतीलाल, आशिष कुमार गुप्ता, गजेंद्र गुप्ता, अशोक तिवारी, राजकुमार दुबे, समेंत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो व लगभग सभी पार्टियों के पदाधिकारी गण पंचायत के पंच गण एवं पत्रकारों में धर्मेन्द्र शाह, संतोष दुबे, मिथिलेश यादव, व हजारों की संख्या में गन्नई गोड़बहरा पुरैल के आम जनमानस की उपस्थिति रही।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV