हत्या के आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
पैसे की लेनदेन को लेकर आरोपियों ने गनियारी में की थी युवक की बेदम पिटायी, चिकित्सालय पहुंचते ही हो गयी थी मौत

वैढ़न,सिंगरौली। कोतवाली थाना क्षेत्र के गनियारी में नारायण शाह की किराना दुकान में ३० जनवरी की शाम उधारी पैसे की लेनदेन को लेकर नारायण दास शाह एवं विनय शाह ने राहुल तिवारी के साथ जमकर मारपीट की। घायल राहुल तिवारी जब घर पहुंचा तो उसकी हालत गंभीर हो गयी। परिजनों द्वारा उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना को गंभीरता से लेते हुये कोतवाली प्रभारी अरूण पाण्डेय ने टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की।कोतवाली पुलिस ने २४ घंटे के अंदर आरेापियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ३१ जनवरी को रामसरोज तिवारी पिता छोटेराम तिवारी उम्र ५५ वर्ष निवासी सिंगरौली ने कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका लड़का राहुल तिवारी उम्र १८ वर्ष ३० जनवरी की सुबह १० बजे गांव के ही तरूण कुमार उपाध्याय के साथ उप्र के घड़सड़ी गांव में गया था रात करीबन ८ बजे राहुल तिवरी व तरूण उपाध्याय एक साथ आये और उन्होने बताया कि वापस लौटने के दौरान गनियारी में नारायण शाह की किराना दुकान में शाम करीब ७.३० बजे उधारी पैसा की लेन देन को लेकर नारायण दास शाह एवं विनय शाह मुझे डंडे से सीने, पेट व पैर में मारे हैं। ३० जनवरी को ही रात ११ बजे राहुल तिवारी ने बोलना चालना बंद कर दिया तब उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां डाक्टरों द्वार बताया गया कि राहुल तिवारी की मौत हो गयी है। उक्त मामले को लेकर थाना वैढ़न में अपराध क्रमांक १३७/२३ धारा ३०२, ३४ भादवि कामय कर प्रकरण सदर में आरोपीगणों नारायण दास शाह पता स्व. जमुना प्रसाद शाह ५१ वर्ष, विनय शाह पिता रामविलाश शाह उम्र ३३ वर्ष दोनो निवासी गनियारी थाना वैढ़न जिला सिंगरौली को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अरूण कुमार पाण्डेय, उनि विजय पुष्पकार, सउनि पप्पू सिंह, सउनि अरविन्द द्विवेदी, सउनि सजीत सिंह, सउनि अमित शर्मा, प्रआर ४४९ संजीत कोल, आर. ६५५ महेश पटेल, आर. ६६२ अभिमन्यू उपाध्याय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।