युवा मोर्चा द्वारा खेलेगा मध्यप्रदेश अभियान का हुआ शुभारंभ
प्रथम दिवस पर जियावन मंडल मे खेला गया क्रिकेट मैच

वैढ़न,सिंगरौली। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश व्यापी कार्यक्रम खेलेगा मध्यप्रदेश अभियान के तहत मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार जी के दिशानिर्देश में तथा भाजपा के जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता के मुख्य आतिथ्य एवं युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह परमार जी के नेतृत्व में जियावन मंडल के सिहावल मे क्रिकेट मैच का सुभारंभ हुआ। इस दौरान विशिष्ट अतिथि एवं संरक्षक के रूप मे पूर्व विधायक सिहावल विश्वामित्र पाठक जी उपस्थित रहे। अभियान का पहला मैच ग्राम इटार और खोभा के बीच खेला गया जिसमे मुख्य रूप से उद्घाटन के सत्र में भाजपा जिला अध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता जी के द्वारा बैटिंग करते हुए खेल की शुरुआत की गई । माननीय जिलाध्यक्ष जी के द्वारा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं एवं खिलाड़ियों को संबोधित किया गया और उत्साहवर्धन किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय पाठक, भाजपा जिला मंत्री श्रीमती पूनम निलेश गुप्ता जी, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विनोद चौबे जी, भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वय महामंत्री शिवेश द्विवेदी , रामेश्वर दास गुप्ता , जिला मंत्री विनीत द्विवेदी ,वरिष्ठ भाजपा नेता कमलेंद्र चतुर्वेदी , कालिका प्रसाद वैस ,ग्राम पंचायत नौढिया के सचिव उमेश द्विवेदी, वरिष्ठ समाजसेवी रमापति शुक्ला ,कौशल पांडे उपस्थित रहे।