मध्य प्रदेश

सिंगरौली में 4 फरवरी से प्रारंभ होगा दो दिवसीय दंगल

देशभर से 30 से ज्यादा पहलवान करेंगे शिरकत

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले की जनता को फिर कुश्ती का महामुकाबला दंगल देखने को मिलेगा। चार व पांच फरवरी को दो दिनों तक चलने वाले दंगल में भारत देश के कोने कोने से तथा नेपाल से भी ख्यातिप्राप्त पहलवान शिरकत करेंगे। कोरोना काल के कारण पिछले कुछ सालों में दंगल का आयोजन नहीं हो सका परन्तु तमाम कठिनाईयों को दरकिनार कर इस बार दंगल कमेटी अपनी पूरी ताकत लगाकर दंगल कराने के लिए तैयार है। उक्त बातें गुरूवार को होटल सागर में आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये दंगल कमेटी के संयोजक सुरेश शर्मा ने पत्रकारों के समक्ष कहीं। उन्होने कहा कि जिस तरह पूरे जिले भर का सहयोग दंगल कमेटी को मिलता रहा है उसी तरह के सहयोग की आगे भी अपेक्षा है।

पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये कमेटी के संरक्षक श्री गिरीश द्विवेदी ने कहा कि सिंगरौली जिले में कुश्ती को भरपूर समर्थन मिलता है। जिस तरह से पिछले चार सीजन में सफलतापूर्वक आयोजन किया गया इस बार भी उम्मीद है कि सिंगरौलीवासियों को भरपूर समर्थन व सहयोग मिलेगा। उन्होने बताया कि दंगल सीजन ५ एक ओपेन चैलेंज है इसमें सिंगरौली जिला या बाहर का कोई भी पहलवान आकर एक दिन पहले अपना नाम लिखा सकता है तथा कुश्ती में शामिल हो सकता है। उन्होने बताया कि दंगल का उद्घाटन मप्र सरकार में राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र लिटोरिया के हाथों होगा। कुश्ती का आयोजन राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम में ४ व ५ जनवरी को किया जा रहा है।

पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये पहलवान श्याम बिहारी ने बताया कि सिंगरौली जिले में देशभर के मशहूर पहलवानों के साथ नेपाल से देवा थापा भी पहुंच रहे हैं। उन्होने बताया कि शैतान सिंह राजस्थान की टीम, दिल्ली तथा दारा चंडीगढ़ की टीम, टाइगर उधमपुर, अयोध्या बाबा बजरंगी सहित कुल २५ से ३० पहलवान शिरकत करेंगे। दंगल कमेटी के अनुसार प्रतियोगिता में नेपाल से ठाकुर देवा थापा, दिल्ली से नरेश तोमर, राजस्थान से शैतान सिंह , पंजाब से बलवान सिंह , नैनीताल से फकीर बाबा, अयोध्या से बजरंगी दास व उधमपुर से टाइगर धामी जहां अपने अपने पुरुष पहलवानों का दल लेकर पहुंचेंगे वहीं लखनऊ से रोशनी व गोरखपुर से शिवानी महिला पहलवानों का दल लेकर पहुंचेंगी। दंगल कमेटी ने जिले वासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।पत्रकार वार्ता में कमेटी से संतोष सोनी पुर्णमासी, बब्बू भाई, राजेश तिवारी रज्जू ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन रमेश दुबे ने किया। इस दौरान सुरेश शर्मा, गिरीश द्विवेदी, राजेश तिवारी, संतोष सोनी, बब्बू भाई, लक्ष्मी शाह, अर्जुन दास गुप्ता के.के.शाह, रूपेश चौबे, बृजेश शुक्ला, अनिल सिंह सहित तमाम कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV