विकास यात्रा में आगे चलेगा विकास रथ

वैढ़न,सिंगरौली। जिले भर में पांच फरवरी से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास यात्राएं निकाली जाएंगी। विकास यात्राओं के लिए कलेक्टर श्री अरूण परमार द्वारा विभिन्न अधिकारियों की तैनाती की गई है। विकास यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों की उपलब्धियों तथा शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के लिए यात्रा के आगे-आगे विकास रथ चलेंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विकास रथ तैनात रहेंगे। इस संबंध में अपर कलेक्टर श्री डी.पी बर्मन ने बताया कि विकास रथ में प्रचार-प्रसार के लिए एलईडी स्क्रीन, साउण्ड सिस्टम, दो कार्डलेस माइक तथा ऑडियो विजुअल क्लिपिंग की सुविधा रहेगी। रथ से विकास यात्रा के संबंध में मुख्यमंत्री जी के संदेश प्रसारित किए जाएंगे। विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के फ्लैक्स बैनर, कटआउट आदि से रथ सुसज्जित रहेगा।
उन्होने सभी एसडीएम, एवं जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि रथ का निर्माण सुविधाजनक वाहन में कराएं। इसमें पर्याप्त मात्रा में विकास यात्रा की बुकलेट तथा प्रचार-प्रसार सामग्री वितरण के लिए रखें। वाहन के चलाने तथा साउण्ड सिस्टम एलईडी संचालन के लिए पृथक से कर्मचारी तैनात करें। विकास यात्रा के निर्धारित रूट पर ही विकास रथ भ्रमण करेगा। विकास यात्रा द्वारा की जा रही प्रचार-प्रसार गतिविधियों की क्लिपिंग सोशल मीडिया में प्रसारित कराएं। विकास रथ में सबसे आगे विकास पताका लगाई जाए। रथ में विधानसभा क्षेत्र की उपलब्धियों को भी प्रदर्शित करें। रथ का निर्माण 4 फरवरी तक अनिवार्य रूप से पूरा करके उसे 5 फरवरी को विकास यात्रा के शुभारंभ स्थल पर तैनात कराएं।