परसौना से जयंत बायपास सड़क के प्रस्ताव में होगा परिवर्तन
नौगढ़ से अमलोरी और फिर अमलोरी से जयंत तक बनायी जायेगी बायपास सड़क

वैढ़न,सिंगरौली. जिला मुख्यालय वैढ़न में यातायात के दबाव को कम करने के लिए परसौना से जयंत बायपास सड़क के प्रस्ताव में एक बार फिर परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है।इसके पीछे बजट को कम करने और शहरी क्षेत्र को विस्तार देने की मंशा है। नए प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय एक से दो दिनों में आयोजित होने वाली प्रशासनिक बैठक में लिया जाएगा। बायपास सड़क को लेकर पूर्व में तैयार प्रस्ताव में फेरबदल मुख्यमंत्री के निर्देश का हिस्सा माना जा रहा है। मुख्यालय से करीब 8 किलोमीटर दूर नौगढ़ में मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू होने वाला है। योजना है कि नौगढ़ से अमलोरी और फिर अमलोरी से जयंत तक बायपास सड़क बनाया जाए। इससे नौगढ़ क्षेत्र तक शहरी क्षेत्र का विस्तार होगा। साथ बायपास सड़क की लागत भी पूर्व की तुलना में दूरी कम होने के चलते कम हो जाएगा। वैढ़न में यातायात का दबाव कम करने की मंशा सफल होगी सो अलग। बायपास सड़क बनने पर शहरी क्षेत्र का विस्तार होगा साथ ही माजन मोड़ पर यातायात पर दबाव आधा हो जाएगा।
बायपास बनने से मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं को राहत मिलेगी तथा यूपी शक्तिनगर तक पहुंचने की दूरी कम हो जाएगी।वैढ़न शहर को कोल वाहनों के प्रदूषण से राहत मिलेगी साथ ही शहर में सड़क दुर्घटनाओं से भी राहत मिलेगी।
बायपास सड़क को लेकर पूर्व में योजना थी कि परसौना के आगे देवरी से जयंत तक फोरलेन बनाया जाए। 20 किमी. बायपास सड़क को बनाने में 364 करोड़ रुपए की लागत का अनुमान लगाया गया था, जिसे अधिक माना जा रहा था। इसमें सबसे अधिक खर्च भू-अर्जन का था। 13 गांवों के करीब 1500 किसान प्रभावित होंगे। कृषि योग्य भूमि के अलावा छोटे-बड़े 1200 मकानों को ध्वस्त करना होता।
बायपास में परिवर्तन को लेकर निर्णय के मुताबिक जल्द ही जिला प्रशासन की ओर से पीडब्ल्यूडी व नगर निगम अधिकारियों की बैठक बुलाई जाएगी। बैठक में विचार-विमर्श के बाद निर्णय पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। गौरतलब है कि बायपास का प्रस्ताव पिछले एक दशक से लंबित हैं और इसमें तीन बार परिवर्तन हो चुका है। यह परिवर्तन चौथी बार माना जा रहा है।