मध्य प्रदेश
4 व 7 फरवरी को शक्तिपुंज एक्स. रहेगी निरस्त

वैढ़न,सिंगरौली। रेल प्रशासन द्वारा पूर्व रेलवे, हावड़ा मण्डल के वर्दवान जंक्शन पर पॉवर एवं ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ट्रेेन 11447/11448 जबलपुर-हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 11447 जबलपुर से हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस 4 फरवरी व 7 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से निरस्त रहेगी। ट्रेेन 11448 हावड़ा से जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस 6 व 9 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन हावड़ा से निरस्त रहेगी।