मध्य प्रदेश
वार्ड क्रमांक 38 में विधायक सिंगरौली ने किया डब्ल्यूबीएम सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन

वैढ़न,सिंगरौली। शुक्रवार को वार्ड नं 38 तुलसी वार्ड में बी. सिंह के घर से अवधेश झा व दरोगा शाह के घर से राम किसून विश्वकर्मा के घर तक डब्ल्यूबीएम सड़क निर्माण का भूमिपूजन किया गया। उक्त सड़क की लागत लागत 10,10168 बतायी जा रही हैं। जिसमें मुख्य अतिथि राम लल्लू वैस, विधायक, सिंगरौली, विशिष्ट अतिथि देवेश पांडे अध्यक्ष न.पा.नि. सिंगरौली, अध्यक्षता अनिल वैश्य ( एड.) पार्षद वार्ड 38 एव अपीलीय समिति सदस्य न.पा.नि. सिंगरौली की गरिमय की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में वार्ड पार्षद 36 के पार्षद प्रेम सागर मिश्रा, दिवाकर वैस, नारायण पांडे, परमोद सिंह परिहार, अवधेश झा, बी.सिंह, बाल कृष्ण गौतम, पी.एन. सिंह, परमोद सिंह, सुरेन्द सिंह, रमाकांत पांडे, दिवाकर वैस व वार्ड तुलसी के वासि मौजूद रहे।