नगर निगम ने अतिक्रमण हटाकर दुकानों को नयी जगह पर कराया शिफ्ट

वैढ़न,सिंगरौली। अतिक्रमण के विरुद्ध नगर निगम की ओर से फिर अभियान चलाया गया। आयुक्त द्वारा गठित दलों की ओर से चलाए गए अभियान में वैढ़न बस स्टैंड के सामने पीछे व बगल की सड़क व फुटपाथ पर हुए अतिक्रमण को हटाया गया।स्वच्छता प्रभारी संतोष तिवारी के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में फुटपाथ पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले सब्जी व फल विक्रेताओं के साथ ठेला व खोमचा वालों को हटाया गया। साथ ही निर्देश दिया गया कि अब आगे उनके द्वारा फुटपाथ पर अतिक्रमण किया गया तो निगम की ओर से जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि निगम की ओर से यह अभियान स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए आने वाली टीम के मद्देनजर शुरू किया गया है।
अतिक्रमण हटाने के बाद निगम अधिकारियों ने दुकानदारों के लिए स्थान भी तय कर दिया है। खाद्य सामग्री वाले ठेला व खोमचा की दुकान पुराना बस स्टैंड में बनाए गए फूड प्लाजा में लगाना होगा। साथ सब्जी व फल की दुकान गल्ला मंडी में लगाई जा सकती है। अंडा व मांसाहार से संबंधित दुकानों को गल्ला मंडी के पीछे लगाया जा सकता है। फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों पर अब जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी।