विश्व कैंसर दिवस पर हिंडालको महान ने जागरूकता शिविर का किया आयोजन

सिंगरौली। वैश्विक स्तर पर कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने एवं आम जनमानस को इस रोग के प्रति जागरूक करने के लिए अंतरराष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ द्वारा 4 फरवरी 2000 को विश्व कैंसर दिवस को मनाने की घोषणा की गयी थी। प्रथम बार इस दिवस को कैंसर के विरुद्ध जंग के रूप में फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित प्रथम विश्व शिखर सम्मेलन वर्ष 2000 में मनाया गया था। इसके पश्चात इसे प्रतिवर्ष 4 फरवरी को मनाया जाता है।
हिंडालको महान के सी.एस. आर.विभाग द्वारा व शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सहयोग से ग्राम डगा के आंगनवाड़ी केंद्र में स्वास्थ्य शिविर के साथ कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया,जिसमे हिंडालको महान से देविका मलिक,अभिजीत रंजन,बिलाल व सी.एस.आर.विभाग से बीरेंद्र पाण्डेय ने कैंसर जागरूकता पर अपने विचार रखे,वही कार्यक्रम में बीरेंद्र पाण्डेय ने बताया कि वैश्विक स्तर पर कैंसर को सबसे गंभीर रोगो की श्रेणी में शामिल किया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आँकड़ो के अनुसार वर्ष 2020 में वैश्विक स्तर पर 10 मिलियन लोगो की कैंसर रोग से मृत्यु हुयी थी। वर्तमान में कैंसर को जानलेवा रोगों की श्रेणी में रखा गया है हालांकि यह रोग पूर्ण रूप से उपचारित है।
वही कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता संध्या द्विवेदी ने बताया कि कैंसर का अर्थ होता है शरीर में कोशिकाओं की अनियंत्रित वृद्धि होना। वर्तमान में ख़राब जीवनशैली एवं अन्य विभिन कारणों से दुनिया में कैंसर रोगियों की संख्या में वृद्धि हो रही है ऐसे में इस रोग के उन्मूलन के लिए विभिन संस्थाओ के द्वारा विश्व कैंसर दिवस के माध्यम से इस रोग के प्रति जागरूकता पैदा की जाती है। कार्यक्रम में आये हुए ग्रामीणों को कैंसर के लक्षणों से अवगत कराते हुये बताया कि प्रारंभ में ही कैंसर की पहचान होने पर इलाज संभव है,साथ ही धूम्रपान से दूर रहने की सलाह भी दी,क्योकि भारत मे कैंसर का सबसे बड़ा कारण धूम्रपान है ।कार्यक्रम के सफल आयोजन में हिंडालको महान से देवेश त्रिपाठी,व अरविंद बैश्य का विशेष योगदान रहा।