केंद्रीय बजट की विशेषताओं को जन जन पहुंचाने के लिये भाजपा की जिलास्तरीय समिति गठित

सिंगरौली। केंद्रीय बजट 2023 की विशेषताओं को जन जन तक पहुंचाने के निमित्त भाजपा सिंगरौली ने ऐक जिलास्तरीय समिति का गठन किया है। प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता ने इस समिति का गठन किया है। इस समिति मे भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुंदरलाल शाह, व्यापारी प्रकोष्ठ से राजा राम केसरी, आर्थिक प्रकोष्ठ से सी ए प्रतीक अग्रवाल तथा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ से विनोद द्विवेदी का नाम चयन किया गया है। तय समिति समाज के समस्त वर्गों जैसे व्यापारियों, बुद्धिजीवियों, युवाओं , किसानों को बजट की विशेषताओं से अवगत करायेगी। यह समिति जिले के समस्त मंडलों मे जाकर अन्य छोटी छोटी समितियों का गठन भी करेगी ताकी बजट की विशेषताओं का प्रचार प्रसार सर्वत्र हो सके।
ये समितियां जिले भर मे बजट के विशेषताओं का पुराने बजट से तुलनात्मक विश्लेषण जन सामान्य तक पहुंचाने का कार्य करेंगी तथा हर वर्ग को ये बतायेंगी कि कैसे ये बजट आधुनिक भारत को गढ़ने का कार्य करेगा तथा समाज का हर वर्ग इससे लाभान्वित होगा, कैसे ये बजट देश के आगामी 100 सालों के भविष्य के निर्धारण का मार्ग प्रशस्त करेगा तथा आधुनिक भारत के संतुलित विकास मे अपना योगदान देगा।
जिला स्तरीय समिति ने एक बैठक आयोजित कर आगामी कार्यक्रमों की रूप रेखा तय क ली है तथा प्रथम दिवस से ही बजट की विशेषताओं को धरातल तक पहुंचाने मे जुट गई है । जिलास्तरीय समिति की बैठक मे जिला उपाध्यक्ष सुंदरलाल शाह, राजाराम केसरी, प्रतीक अग्रवाल, चेतन लोहिय एवं विनोद जायसवाल उपस्थित रहे।