रेडक्रॉस सोसाइटी की वार्षिक आमसभा सम्पन्न

सिंगरौली। जिला मुख्यालय स्थित रेडक्रॉस सोसाइटी (डीडीआरसी भवन) कार्यालय में वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर सह रेडक्रॉस सोसाइटी अध्यक्ष अरुण कुमार परमार रहे।कार्यक्रम की शुरुआत में माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।कलेक्टर श्री परमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि सिंगरौली जिले में रेडक्रॉस सोसाइटी बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है, जिसके कारण सिंगरौली जिले की रेडक्रॉस सोसाइटी प्रदेश में पांचवा स्थान अर्जित किया है। वार्षिक आमसभा की बैठक में सचिव डॉ.डीके मिश्रा द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया वही पर कोषाध्यक्ष भूपेंद्र गर्ग द्वारा वित्तीय वर्ष का आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत कर जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में चेयरमैन द्वारा अपने उद्बोधन में रेडक्रॉस सोसाइटी की तीनों विंग खुला आश्रय गृह, डीडीआरसी एवं ब्लड बैंक की विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विशिष्ट अतिथि बतौर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एनके जैन, वॉइस प्रेसीडेंट मनोज प्रताप सिंह, चेयरमैन एसडी सिंह, वॉइस चेयरमैन गोविंद प्रसाद पाण्डेय, प्रबंध समिति सदस्य संजय प्रताप सिंह, राजाराम केसरी, सुरेश गिरि, जितेंद्र सिंह, आरडी पाण्डेय, अभिलाष जैन, ओपीएन सिन्हा, विवेक कुमार त्रिपाठी, सदस्य मिथिलेश मिश्रा, शारदा प्रसाद त्रिपाठी, शिवेंद्र पाण्डेय, डॉ.अश्विनी तिवारी, एसपी सिंह, डॉ. एनपी दुबे, बीके मिश्रा, नटवर अग्रवाल, धीरेंद्र धर द्विवेदी, मनोरमा शाहवाल, सुशील द्विवेदी, कामतानाथ केसरवानी, सजन अग्रवाल, जीपी सिंह, अजय त्रिपाठी, सतीश उप्पल, राजीव कुमार सिंह, शिवप्रसाद विश्वकर्मा, अमित अग्रवाल, सविता जायसवाल, उमा सेन सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।