मध्य प्रदेश

20 दिवसीय विकास यात्रा का शुभारंभ आज

विकास यात्रा में जन कल्याणकारी योजनाओ तथा विकास कार्यो की दी जायेगी जानकारी

पात्र हितग्राहियो को विकास यात्रा के दौरान मिलेगा लाभ:-कलेक्टर

सिंगरौली । प्रदेश सरकार के मंशानुसार सिंगरौली जिले में 5 फरवरी संत रविदास जयंती के अवसर पर विकास यात्रा निकाली जायेगी। विकास यात्रा का आयोजन 25 फरवरी तक जिले की तीनो विधानसभा क्षेत्रो में किया जायेगा। कलेक्टर श्री अरूण परमार के द्वारा विकास यात्रा तैयारियो की आज कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा की गई। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियो को विधानसभा वार रूटचार्ट अनुसार फायनल किये गये रूट के तहत विकास यात्रा का सुभारंभ किये जाने के निर्देश दिये। कलेक्टर द्वारा विधानसभा वार संबंधित उपखण्ड अधिकारी को यात्रा का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। तथा ग्राम पंचायत, नगरीय क्षेत्र के वार्डो में प्रति दिवस हेतु नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये गये है।

कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियो को निर्देश दिये कि निर्धारित समय पर यात्रा का सुभारंभ कराये।तथा संबंधित विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायको के साथ साथ जन प्रतिनिधियो को अनिवार्य रूप से यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करे। उन्होने विकास यात्रा का व्यापाक प्रचार प्रसार किये जाने के भी निर्देश दिये। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि यात्रा के प्रचार प्रसार के लिए मैदानी स्तर पर डोडी पिटवाकर या मुनादी कराये ताकि अधिक से अधिक ग्रामीणो को योजनाओ की जानकारी मिल सके। साथ नागरिक विकास यात्रा में अपनी सहभागिता भी दे सके। उन्होने विकास यात्रा के दौरान जन कल्याणकारी योजनाओ से वंचित हितग्राहियो को योजनाओ के लाभ से लाभान्वित कराने के भी निर्देश दिये। साथ ही विकास यात्रा के दौरान नागरिको से प्राप्त आवेदन पत्रो का त्वारित निराकरण करने के भी निर्देश दिये।

विकास ध्वज के साथ निकलेगा विकास रथ:- विकास ध्वज के साथ निकलेगा विकास रथ जिसमें शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ के साथ साथ अधोसंरचना एवं विकास कार्यो की जानकारी दी जायेगी। कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियो को निर्देश दिये कि विकास यात्रा यात्रा मे उपस्थित मुख्य अतिथि द्वारा विकास कार्यो का लोकापर्ण एवं शिलान्यास भी कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि यात्रा के दौरान स्थानीय स्तर की समस्याओ को चिन्हित कर उनके समाधान हेतु आवश्यक कार्यवाही करे। उन्होने कोविड के दौरान अनाथ हुये बच्चो को चिन्हित करते हुये उन्हे शासन की योजनाओ का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर द्वारा निर्देश दिया गया कि यात्रा के दौरान विकास कार्यो के प्रदर्शन के साथ साथ हितलाभ वितरण सहित अन्य कार्यक्रम सुनिश्चित करे। साथ ही पौधा रोपण भी किया जाये। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, एसडीएम ऋषि पवार, बी.पी पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, आयुक्त नगर निगम पवन सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, खनिज अधिकारी ए.के राय, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश गुप्ता, जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर, डीएसओ पी.सी चन्द्रवंशी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास संजय खेडकर सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV