मध्य प्रदेश

दंगल सीजन 5 के पहले दिन महिला व पुरूष पहलवानों ने दिखाये दॉव पेंच

सिंगरौली के पहलवानों ने भी दिखाये जौहर, स्टेडियम में अन्त तक जुटी रही दर्शकों की भीड़

सिंगरौली। जिला मुख्यालय के राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम में आज बहुप्रतिक्षित दंगल सीजन 5 का शुभारंभ हुआ।  जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश ग्राम उद्योग के अध्यक्ष जितेंद्र लिटोरिया भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं दंगल प्रतियोगिता के संरक्षक गिरीश द्विवेदी की गरिमामय उपस्थिति में प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कुश्ती प्रतियोगिता में देश विदेश से पहलवानों ने सिंगरौली जिले में शिरकत की। पहले दिन के मुकाबले में जहां दूर दराज से आये पुरूष तथा महिला पहलवानों ने अपने दॉव पेंच दिखाये वहीं सिंगरौली जिले के पहलवानों ने भी अपना दमखम दिखाया। इस दौरान पहलवानों ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।
शनिवार को हुये पहले मुकाबले में ही काफी रोमांचक प्रतियोगिता देखने को मिली जिसमे महिला पुरुष पहलवानों ने जोर आजमाईश की क्षेत्रीय पहलवानों ने भी बढचढकर भाग लिया।  सिंगरौली जिले से तीन पुरुष पहलवानों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।  बताते चलें कि प्रतियोगिता की शुरुआत मुन्ना पहलवान चंडीगढ़ का मुकाबला बैढ़न – के प्रदीप चंदेल के वीच हुआ इस पहले मुकावले में बराबरी का मुकाबला हुआ ना जीत ना हार! दूसरा मुकाबला टाईगर हरियाणा और बिलाला हिमांचल के वीच हुआ जिसमे टाईगर पहलवान हरियाणा ने विजय हासिल की। तीसरा मुकाबला चितरंगी के अखिलेस यादव और सोनू पहलवान बरेली के वीच हुआ जिसमे बरेली के पहलवान ने जीत हासिल की।

इसके बाद उत्तराखंड के सुच्चा सिंह और बावा बजरंगी हनुमान गढी के वीच हुआ जिसमे बावा बजरंगी बिजयी हुए।  अगला मुकाबल जावेद हरिद्वार सोनू बरेली उत्तरप्रदेश के वीच हुआ जिसमे बराबरी का मुकाबला देखने को मिला।
अगला मुकाबला गोल्टा हरियाणा और थापा पहलवान नेपाल के बीच हुआ जिसमें थापा पहलवान विजई हुए। शाम तक चले कुश्ती के मुकाबले में राजामाता चूनकुमारी स्टेडियम में बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ देखने को मिली। दर्शक लगातार तालियों की गड़गड़ाहट से पहलवानों का हौसला बढ़ा रहे थे।

अगला मुकाबला बाबू पहलवान उत्तराखंड बाबा बजरंगी अयोध्या हनुमानगढी के वीच हुआ जिसमे वावा बजरंगी विजई हुए। इसके बाद महिला पहलवानों का मुकाबला हुआ जिसमें शिवांगी पहलवान वीजपुर उत्तर प्रदेश और आँचल पनिका वैढ़न मध्यप्रदेश के वीच हुआ जिसमे शिवांगी पहलवान उत्तर प्रदेश विजई रही। इसके पश्चात अगल मुकाबला रोशनी विहार शिवांगी वीजपुर उत्तर प्रदेश के वीच हुआ जिसमें शिवांगी उत्तरपदेश विजई रही। दंगल में अगला मुकावला गुंगा पहलवान नेपाल और लखीमपुर के वीच हुआ जिसमे गुंगा पहलवान विजई हुए।  इसके साथ ही जम्मूकश्मीर के जावेद और बिन्नी पहलवान हरियाणा के वीच हुआ जिसमे जावेद जम्मू कश्मीर के विजई हुए। इसके पश्चात अगला मुकाबला भबानी लखीमपुर खीरी और फकीर बावा के बीच हुआ जिसमे फकीर बावा विजई हुए। इसके पश्चात सोनू पहलवान बरेली और गुलो पहलवान बनारस के बीच बराबरी का मुकाबला रहा।
इसके पश्चात बावा बजरंगी हनुमान गढी और बाबू पहलवान उत्तराखंड के वीच हुआ जिसमे बाबा बजरंगी विजई हुए। इसके बाद अगला मुकाबला पन्नू दिल्ली और राजा सरीख के वीच हुआ जिसमे पन्नू दिल्ली विजई रहे। अंतिम मुकाबला टाईगर राणा लखीमपुर रीठी और फकीर बावा कालीया सरीफ के वीच हुआ जिसमें मैच बराबरी पर समाप्त हुआ।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV