सरपंच कुम्हिया ने मंदिर निर्माण कर कराई भोलानाथ के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा अखण्ड श्री हरिकीर्तन एवं भण्डारे का हुआ आयोजन

करामी,सिंगरौली। जनपद पंचायत वैढऩ अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कुम्हिया की सरपंच डाक्टर किरन जायसवाल ने मंदिर निर्माण कराने के बाद भोलेनाथ की प्रतिमा की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा श्री हरिकीर्तन एवं भण्डारे के साथ किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कुम्हिया की महिला सरपंच डॉ.किरन जायसवाल ने ग्राम पंचायत अन्तर्गत आने वाले सुरम्य क्षेत्र का चयन कर मंदिर का निर्माण कराकर भोलेनाथ की प्रतिमा की स्थापना करवाई। इस अवसर पर श्री हरिकीर्तन का आयोजन किया गया। जिसके समापन अवसर पर वृहद भण्डारा का भी आयोजन हुआ। इस आयोजन में ग्राम पंचायत क्षेत्र के प्रतिष्ठित गणमान्य श्रद्धालु भक्तों के साथ-साथ जिला मुख्यालय से भी भगवान भोलेनाथ के भक्त शामिल हुए तथा प्रसाद ग्रहण किया। भण्डारे का शुभारंभ दिन में 1 बजे से हुआ। जो देर रात्रि तक चलता रहा तथा भक्तों के आने जाने का क्रम जारी रहा।
ज्ञातव्य हो कि सरपंच पति कन्हैया लाल जायसवाल सरपंच संघ के जिला महासचिव हैं उनके द्वारा क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में पूर्व से प्रयास किये जाते रहे हैं। पूर्व में कन्हैयालाल जायसवाल द्वारा विधायक सिंगरौली से इस क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कराये जाने की दिशा में प्रयास करने हेतु आग्रह भी किया जा चुका है। यह अलग बात है कि सम्भावनाओं के बाद भी क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकिसत करने की दिशा में प्रशासन द्वारा कोई ठोस पहल नहीं किया गया। स्थानीय लोंगों के अनुसार उक्त स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने से जहां शैलानियों के आने-जाने का क्रम जारी होगा वहीं ग्राम पंचायत का विकास भी होगा। साथ ही ग्राम पंचायत के आय के साधनों में भी वृद्धि हो सकती है।