मध्य प्रदेश

डीपीएस निगाही में लघु-क्रीड़ा दिवस का हुआ आयोजन

पूर्व-प्राथमिक कक्षाओं के नौनिहालों के लिए वार्षिक खेल का आयोजन,बच्चों के अभिभावकों की भी हुई प्रतियोगिता

वैढ़न,सिंगरौली। दिल्ली पब्लिक स्कूल,निगाही में कोरोना काल के बाद पहली बार पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के नौनिहालों के लिए लघु-क्रीड़ा दिवस का आयोजन किया गया। इसकी जानकारी देते हुए प्राचार्य सुखवन्त सिंह थापर ने बताया की कोरोना काल से पूर्व यह क्रीड़ा-दिवस प्रत्येक वर्ष हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न कराया जाता था। इस बार की प्रतियोगिता में भी नौनिहालों की खेल भावना और उनके शारीरिक कौशल के उत्तरोत्तर विकास को ध्यान में रखते हुए विभिन्न बाल-क्रीड़ाओं को क्रम से रखा गया था,जिनमें बच्चों ने खूब उत्साहित होकर भाग लिया और क्रीड़ाएँ प्रदर्शित कीं। इन्हीं बच्चों के प्रोत्साहन के लिए उनके अभिभावकों के लिए भी कुछ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर अभिभावकों की उपस्थिति सराहनीय रही।
ज्ञात हो कि क्रीड़ा शिक्षक प्रबोध दीक्षित एवं पूर्व प्राथमिक की शिक्षिकाओं के नेतृत्व में इस सत्र के नर्सरी,प्रेप और पहली कक्षाओं के नौनिहालों के लिए आलंकारिक दौड़(डेकोरेटिव रेस,) एवं समतल दौड़ (फ्लैट रेस)का आयोजन किया गया था तथा अभिभावकों के लिए भी फ़ैन्सी एवं समतल दौड़ की प्रतियोगिता रखी गयी थी। आलंकारिक दौड़ में नर्सरी के बालकों के लिए बाधा दौड़ एवं बालिकाओं के लिए स्कूल जाने के लिए तैयारी सम्बन्धी दौड़,प्रेप के बालकों के लिए स्वेटर दौड़ और बालिकाओं के लिए डलिया संतुलन दौड़ तथा पहली कक्षा के बालकों के लिए हॉकी दौड़ एवं बालिकाओं के लिए निम्बू-चम्मच दौड़ का आयोजन किया गया था। बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ इन प्रतियोगिताओं में अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन किए।

इसके पूर्व उद्घोषक डॉ नारायण प्रसाद मिश्र एवं मनोज मिश्र ने दर्शक दीर्घा में उपस्थित अभिभावकों का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता सम्बन्धी जानकारी दी एवं विद्यालय के जूनियर हेड गर्ल ने स्वागत भाषण किया। इस अवसर पर पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों ने एक मनभावन नृत्य और सजावटी ड्रिल प्रस्तुत कर सबको चमत्कृत कर दिया। प्राचार्य श्री थापर ने अपने सम्बोधन में नौनिहालों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया और बच्चों के शारीरिक विकास के लिए विद्यालय की जिम्मेवारी के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर की। विजित प्रतिभागियों की घोषणा करते हुए दोनों उद्घोषकों ने बताया कि आलंकारिक दौड़ में नर्सरी की बालिकाओं में से नन्दिनी यादव ने कांस्य,शान्वी निगम ने रजत तथा मानवी शाह ने स्वर्ण एवं बालकों में से अर्णव आनंद राय ने कांस्य,यशदीप चौरसिया ने रजत तथा रिवांश उराँव ने स्वर्ण,प्रेप कक्षा की बालिकाओं में से गरिमा सिंह ने कांस्य,ऋतिका खैरवार ने रजत तथा श्रीशा चौहान ने स्वर्ण एवं बालकों में से रुद्र प्रताप ने कांस्य,कृष जायसवाल ने रजत तथा दिव्य कुशवाहा ने स्वर्ण,पहली कक्षा की बालिकाओं में से शिवानी यादव ने कांस्य,आश्रिता कुशवाहा ने रजत तथा अनन्या सिंह ने स्वर्ण एवं बालकों में से निहाल ने कांस्य,राजवीर सिंह ने रजत तथा सौरभ ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया जबकि समतल दौड़ में नर्सरी की बालिकाओं में से जेसलीन भूईयाँ ने कांस्य,पृषा यादव ने रजत तथा मानवी शाह ने स्वर्ण एवं बालकों में से अर्णव ने कांस्य,रिवांश ने रजत तथा यशदीप ने स्वर्ण ,प्रेप कक्षा की बालिकाओं में स्वर्ण चौरसिया ने कांस्य,श्रीशा ने रजत तथा ऋतिका ने स्वर्ण एवं बालकों में से दिव्य ने कांस्य,कृष ने रजत अक्षत ने स्वर्ण ,पहली कक्षा की बालिकाओं में से पूर्वी निषाद ने कांस्य,आश्रिता ने रजत तथा ऋतिका खान ने स्वर्ण तथा बालकों में से आर्यवीर ने कांस्य,अनुभव ने रजत तथा सात्विक ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इन विजेताओं को इस अवसर पर उपस्थित विद्यालय की शिक्षिका अर्चना गुप्ता के माता-पिता श्रीमती राज लक्ष्मी गुप्ता एवं डॉ एस सी गुप्ता के अलावा प्रधानाध्यापिका शर्मिष्ठा गंगोपाध्याय एवं प्राचार्य श्री थापर ने अपने कर-कमलों से मेडल पहनाकर प्रोत्साहित किया।

गौरतलब है कि अभिभावकों की प्रतियोगिता के लिए भी मेडल का प्रबन्ध किया गया था। इसकी घोषणा करते हुए मनोज मिश्र ने बताया कि जोड़ी दौड़ (पति-पत्नी की) में सान्वी लखरा के अभिभावक सपना लखरा एवं अखिलेश लखरा ने कांस्य, सान्वी सिंह के अभिभावक गीतांजलि प्रसाद एवं सुग्रीव कुमार ने रजत तथा सान्वी वर्मा के अभिभावक प्रिंस एवं दीपिका सोनी ने स्वर्ण पदक,फ्लैट रेस के महिला वर्ग में नायरा खान की मम्मी शाहीन अंजुम खान ने कांस्य,सान्वी लखरा की मम्मी सपना लखरा ने रजत तथा लीशा राठौड़ की मम्मी यामिनी राठौड़ ने स्वर्ण जबकि पुरुष वर्ग में आरुष हरेश ढोले के पापा हर्ष प्रकाश ढोले ने कांस्य,प्रत्यूषा स्वैन के पापा प्रदीप सुन्दर स्वैन एवं ख्याति कुंतल के पापा जितेन्द्र कुंतल ने रजत एवं हर्षित महतो के पापा सन्तोष कुमार ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसी तारतम्य में फैन्सी रेस के महिला वर्ग में सान्वी लखरा की मम्मी सपना ने कांस्य,सान्वी सिंह की मम्मी गीतांजलि ने रजत तथा सान्वी वर्मा की मम्मी दीपिका सोनी ने स्वर्ण एवं पुरुष वर्ग में सान्वी लखरा के पापा अखिलेश लखरा ने कांस्य,सान्वी सिंह के पापा सुग्रीव कुमार ने रजत तथा सान्वी वर्मा के ही पापा प्रिंस ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इन्हें भी प्राचार्य श्री थापर ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इसके पश्चात विद्यालय के जूनियर हेड बऑय ने धन्यवादज्ञापन किया और क्रीड़ा दिवस सम्पन्न हुआ।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV