मध्य प्रदेश
सरस्वती शिशु मंदिर वैढ़न में विद्यारम्भ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

वैढ़न,सिंगरौली। सरस्वती शिशु मंदिर बैढ़न मे शनिवार को विधारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना प्रार्थना करने के पश्चात किया गया इसके पश्चात हवन पूजन किया गया जिसमे वरिष्ट पदाधिकारी राजेन्द्र गोयल, वैकुण्ड शाह विधालय के प्राचार्य जयप्रकाश पाण्डेय, विद्यालय के भैया बहन और अभिभावक जन मौजूद रहे।
इस दौरान काफी संख्या में अभिभावक अपने बच्चों को दाखिला दिलाने के लिए विधालय परिसर मे एकत्रित हुए। विद्यालय की रहन सहन और वैठक व्यवस्था, शिष्टाचार को देखकर अभिभावकों नें विद्यालय की तारीफ की। ज्ञात हो कि यह विधालय बच्चों को संस्कार वाँटता है, भाई चारा देखने को मिलता है। यहाँ पर हमें पढ़ाई के साथ साथ संस्कार शिष्टाचार देखने को मिलता है ।