मध्य प्रदेश

सिंगरौली विधानसभा के उर्ती गांव में आयोजित हुई गांधी चौपाल ,सैकड़ों की तादाद में पहुंचे लोग

जनता आज भी विकास से कोसों दूर: अमित द्विवेदी

वैढ़न,सिंगरौली। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर सिंगरौली जिले में लगातार गांधी चौपाल का आयोजन किया जा रहा है उसी परिपेक्ष में आज रविवार को सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र के उर्ती में संत रविदास जयंती के अवसर पर गांधी चौपाल का आयोजन किया गया था। आयोजित चौपाल में भारी संख्या में स्थानीय जनता व कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।

गांधी चौपाल के आयोजन की शुरुआत महात्मा गांधी व संत रविदास के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। जहां गांधी चौपाल के जिला समन्वयक वह मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी के द्वारा जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश मैं जब कमलनाथ की सरकार थी तो कमलनाथ सरकार ने घर घर पहुंच कर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ दिलाने के लिए कार्य किया था।किसानों व बेरोजगार युवाओं को लाभ देने के लिए कार्य किया था भाजपा सरकार में तो महागाई में कमर तोड़ दी है इसके अलावा बेरोजगारी माफिया राज और भ्रष्टाचार का गढ़ मध्य प्रदेश बन चुका है। वही श्री द्विवेदी ने आगे कहा कि जिस तरह से रोजमर्रा की वस्तुओं में पेट्रोल डीजल रसोई गैस व खाद्य सामग्री सरसों के तेल में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और जीएसटी ने मध्यमवर्ग कि वह गरीब परिवार की कमर तोड़ दी है। आगे कहा कि भाजपा सरकार किसानों और गरीबों का कर्ज भले ही माफ न किया हो लेकिन उद्योगपतियों का कर्जा माफ कर मध्य प्रदेश की जनता के साथ छलावा किया है आज भी गरीब जनता को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है चारों तरफ भ्रष्टाचार फैला हुआ है। इस दौरान अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष व पूर्व पार्षद सुदामा साकेत, उर्ति सरपंच अशोक जयसवाल, पिपरा खुर्द के सरपंच प्रतिनिधि सौरभ सिंह रघुवंशी, मंगलम अध्यक्ष आत्माराम जयसवाल, सेक्टर अध्यक्ष शंकर दयाल बैस,एनएसयूआई के युवा नेता मनीष खान, सियाराम जयसवाल, रामजियावल, शंकर दयाल बेस, तेजबली पाल, बिंदेश्वरी प्रसाद जयसवाल, सत्यनारायण जयसवाल, राजेश कुमार जयसवाल, जगत नारायण, नंदलाल जयसवाल, अशोक कुमार गुर्जर, रामस्वरूप साकेत, मनोज जयसवाल, रामचंद्र जयसवाल, सहित भारी संख्या में कांग्रेसी नेता व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV