नगर परिषद सरई के अंतर्गत राधा कृष्ण मंदिर के मनाई गई रविदास जयंती

सिंगरौली। 5 फरवरी 2023 दिन रविवार को दोपहर 2:00 रविदास जयंती मनाई गई संत रविदास जी का जन्म माघ मांस की पूर्णिमा तिथि संवत 646 को हुआ था ।नगर परिषद सरई कार्यालय तालाब के भीठा पर राधा कृष्ण मंदिर के सामने रविदास जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बड़े हर्षोल्लास के साथ उनकी जयंती मनाई गई।
सामान्य राजकुमार दीपांकर सचिव मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि रविदास जी एक संत एवं महापुरुष थे जिन्होंने निम्न वर्ग में रहते हुए भी धर्म के क्षेत्र में एक महारत हासिल किया।रामबालक द्विवेदी अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी जी ने कहा कि इन जैसे महापुरुषों से हमें सदैव प्रेरणा लेते रहना चाहिए।इस कार्यक्रम के आयोजक एवं मुख्य अतिथि श्री राजकुमार दीपांकर जी सचिव कांग्रेस कमेटी मध्य प्रदेश भोपाल, सी एम ओ साहब नगर परिषद सरई,श्री राम बालक द्विवेदी जी, डॉ भाई लाल शर्मा जी, प्राण जायसवाल जी, सुरेंद्र गुप्ता जी, ललन सिंह जी, भैया लाल सिंह जी, डॉ श्याम लाल साकेत, अरुण जायसवाल, प्रमोद गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, शिवबदन, साकेत, भुनेश्वर कुमार जायसवाल, दिनेश शुक्ला, तुलसी प्रसाद जयसवाल, श्याम लाल जायसवाल इत्यादि लोग शामिल हुए।