मध्य प्रदेश

विधायक सिंगरौली ने विकास यात्रा का किया शुभारंभ

विकास यात्रा में आम नगारिको से संवाद कर उनकी समस्याओ का किया जायेगा निराकरण:राम लल्लू बैस

सिंगरौली। सिंगरौली जिले में उत्साह के साथ विकास यात्रा का शुुभारंभ हुआ। जिले की तीनो विधानसभा क्षेत्रो तथा विकास खण्डो में संत रविदास जी का पूजा अर्चन कर विकास यात्रा को आरंभ किया गया। सिंगरौली विधान सभा क्षेत्र में नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड 2 मुहेर में विकास यात्रा का सुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू बैस एवं भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, डी.पी बर्मन,पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष गिरीश द्विवेदी, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा रामनिवास शाह, वार्ड पार्षद राम मिलन भारती के द्वारा संत रविदास जी के जयंती पर उनकी पूजा अर्चन कर एवं उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित कर उनको नमन किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि विधायक श्री बैस के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर विकास रथ को रवाना किया गया।

तथा वार्ड क्रमांक 2 एवं ग्राम पंचायत क्षेत्र पड़री, सोलंग, में विभिन्न शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओ के लाभ से लाभान्वित किया गया। विकास यात्रा के आरंभ में विधायक श्री बैस ने कहा कि विकास यात्रा में हर हितग्राही को हितलाभ का वितरण किया जायेगा। तथा शासन की योजनाओ का व्यापकर स्तर पर प्रचार प्रसार किया जायेगा। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने विकास योजनाओ से जन जन को जोड़ने के लिए विकास यात्रा आरंभ किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुंख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जनकल्याण एवं विकास के लिए लगातार प्रयास कर रहे है। उन्होने कहा कि जिले में भी कई विकास के कार्य किये गये है हमार लिए बेहद खुशी की बात है हमारे यहा मेडिकल कालेज एवं माईनिंग कालेज जल्द मूर्त रूप लेगा जिसका अभी मुख्यमंत्री जी द्वार भूमि पूजन किया गया है। वही भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता ने कहा कि विकास यात्रा जन कल्याण के लिए की जा रही है विकास यात्रा में हर व्यक्ति को जोड़ने का प्रयास किया जायेगा। सरकार गरीबो के हित के लिए जो कार्य कर रही है उनका संदेश विकास यात्रा के माध्यम से जन जन तक पहुचाने का कार्य किया जायेगा। इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय ने कहा कि 5 फरवरी यानि आज से जिले भर में 25 फरवरी तक चलने वाली विकास यात्रा का शुभारंभ किया जा रहा है। विकास यात्रा के दौरान नगर निगम के वार्डो गांव- गांव में आयुष्मान योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना सहित अन्य हितग्राही योजनाओं से पात्र हितग्राहियो को लाभान्वित कराया जायेगा साथ जनता से सवांद कर उनकी समस्याओ को सुना जायेगा एवं उनका निराकरण किया जायेगा।
उन्होने आम नगारिको से आग्रह किया किया विकास यात्रा में शामिल होकर शासन की योजनाओ का लाभ उठाऐ एवं अपनी समस्याओ को समाधान कराये। विकास यात्रा के दौरान पात्र हितग्राहियो पट्टा वितरण, लाडली लक्ष्मीय योजना, वरिसाना, आयुष्मान कार्ड सहित शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओ के लाभ से लाभान्वित कराया गया। विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री बैस के द्वारा ग्राम चकुआर में 2808 लाख से निर्मित नल जल योजना का विधिवत पूजा अर्चन कर लोकापर्ण किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एसडीएम ऋषि पवार, नगर निगम आयुक्त पवन सिंह, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास संजय खेडकर, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश गुप्ता सहित वरिष्ट समाजसेवी आशा अरूण यादव, भूपेन्द्र गर्ग, राजेन्द्र द्विवेदी, संजय दुबे, संदीप शुक्ला, मुकेश तिवारी, सरपंच देवधारी कोल, राम नारायण, सतेन्द्र द्विवेदी, लाल बाबू वैश्य अधिकारी कर्मचारी, वार्डवासी , ग्राम पंचायत के पंच सरपंच, ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV