दंगल प्रतियोगिता के सरताज बने लक्खा पहलवान
महिला पहलवानों में बीजपुर की शिवांगी बनी विजेता

वैढ़न,सिंगरौली। अखिल भारतीय दंगल प्रतियोगिता के दूसरे व आखिरी दिन रविवार को पहलवानों के बीच कुल 26 मुकाबले हुए। कई राज्यों के दिग्गज पहलवानों को पछाड़ते हुए पहले सेमीफाइनल में हनुमानगढ़ी अयोध्या के बाबा बजरंगीदास व जम्मू कश्मिर के जावेद गनी और दूसरे में हरियाणा के अमित लक्खा व उत्तराखंड हरिद्वार के फकीर बाबा ने प्रवेश किया। दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हनुमानगढ़ी अयोध्या के बजरंगीदास व हरियाणा के लक्खा पहलवान के बीच हुआ। जिसमें अयोध्या के पहलवान को पटखनी देकर हरियाणा के अमित लक्खा पहलवान दंगल के विजेता बने। वहीं महिला पहलवानों के बीच हुए फाइनल मुकाबले में बिहार के रोशनी को हराकर बीजपुर की शिवांगी पहलवान विजेता रही। रविवार को दंगल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि कलेक्टर अरुण कुमार परमार रहे। वहीं प्रतियोगिता में कांग्रेस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष रामअशोक शर्मा, कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल, जिला पंचायत सदस्य संदीप शाह, कार्यक्रम के संरक्षक गिरीश द्विवेदी, दंगल के आयोजक सुरेश शर्मा उपस्थित थे। प्रतियोगिता में व्यवस्था को संभालने में संतोष सोनी पूर्णवासी, रूपेश चतुर्वेदी सहित कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद थे। कुश्ती शुरू होते ही हजारों की संख्या में भीड़ ने तालियों की गडगड़़ाहट से पहलवानों का हौसला अफजाई किया।
पहले सेमीफाइनल में रहा कांटे का मुकाबला
जम्मू के जावेद गनी और हनुमानगढ़ी अयोध्या के बाबा बजरंगीदास पहलवान के बीच 8 मिनट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला शुरू हुआ। दोनों पहलवान एक दूसरे को दांव मारने के साथ चोट करते थे। अंत मेें दोनों बराबरी पर हुए। इसके बाद रेफरी ने दो मिनट का अतिरिक्त समय दिया। जिसमें भी दोनों की बराबरी हुई। फिर 5 मिनट का दिया गया। आखिरी में दो मिनट के समय में अयोध्या केे बाबा बजरंगीदास पहलवान की विजयी हुई और फाइनल में प्रवेश किया।
आखिरी समय में बेकाबू हो गई थी भीड़
जैसे ही सेमीफाइनल और फाइनल का समय नजदीक पहुंचा कि भीड़ बेरिकेट्स तोडकऱ अखाड़े के पास पहुंचने की कोशिश करने लगे। हालांकि सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों ने भीड़ को रोकने का प्रयास किया लेकिन अखाड़े पर कुश्ती को देखकर जनता पहलवानों को हौसला अफजाई कर रही थी। पुलिस ने कमान संभालते हुए भीड़ को काबू करने की व्यवस्था में जुटी थी। दिनभर भीड़ को शांत कराने व अव्यवस्था नहीं फैलने पर पुलिस ने मशक्कत किया है। पहलवानों की कुश्ती देखने स्टेडियम में जिले के साथ ही पड़ोसी राज्य के भी खेल प्रेमी पहुंचे थे। रामलीला मैदान दर्शकों से भरा हुआ था। स्टेडियम में सीढिय़ों पर बैठकर लोगों ने दंगल प्रतियोगिता का लुत्फ उठाया। कुश्ती को रोचक बनाने के लिए बाबा बजरंगीदास व जावेद गनी सहित आए हुए पहलवानों का दमखम देखकर दर्शको में काफी उत्साह रहा। चूनकुमारी स्टेडियम में फाइनल मुकाबले तक दर्शको ने दंगल का आनंद उठाया। इस दौरान भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी है।
ं
अखाड़े पर इन पहलवानों ने की जोर अजमाइश
– बिन्नी पहलवान राजस्थान व मोहम्मद राजा कुरैशी हरिद्वार
– फकीर बाबा हरिद्वार व नकाबपोश पहलवान महाराष्ट्र
– गूंगा पहलवान नेपाल व अशोक पहलवान वैढऩ
– अनुष्का शुक्ला वैढऩ व शिवांगी पहलवान बीजपुर
– रोशनी पहलवान बिहार व महिमा सिंह पहलवान वैढऩ
– जावेद गनी पहलवान जम्मू व सूरज पहलवान कानपुर
– सोनू पहलवान बरेली व मंशा पहलवान हरिद्वार उत्तराखंड
– टाइगर पहलवान लखीमपुरखीरी व दीपक पहलवान हरियाणा
– अमित लक्खा पहलवान हरियाणा व गोलू पहलवान वाराणसी
– भवानी पहलवान लखीमपुरखीरी व बाबू पहलवान उधमपुर
– रॉकी पहलवान दिल्ली व सूरज पहलवान कानपुर
– गूंगा पहलवान नेपाल काठमांडू व झोंझा पहलवान उत्तराखंड
– जावेद पहलवान हरिद्वार सोनू पहलवान बरेली
– गूंगा पहलवान नेपाल व टाइगर पहलवान लखीमपुरखीरी
– मोहम्मद राजा कुरैशी हरिद्वार व गोल्टा पहलवान