संत रविदास जयंती पर आयुष विभाग ने लगाया आयुष मेला

वैढ़न,सिंगरौली। महान संत रविदास जी के पावन जयंती पर आज 5 फरवरी को आयुष विभाग जिला सिंगरौली द्वारा आयुष मेला का आयोजन किया गया। आयुष मेला हेल्थ सेक्टर खुटार में आयोजित किया गया,जिसमें 245 रोगियों को निशुल्क परीक्षण कर औषधि उपलब्ध करवा कर लाभ प्रदान किया गया। आयुष मेला का बिधिवत शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी जिले के महामंत्री राजकुमार दुबे आरोग्य भारती के प्रांतीय संयोजक एवं बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉक्टर आर डी पांडेय, जिला आयुष अधिकारी डॉ धर्मेंद्र कृष्णन एवं आयुष मेला के प्रभारी डॉ श्याम सुंदर प्रजापति के प्रमुख आतिथ्य में भगवान धन्वंतरि एवं संत रविदास जीके छायाचित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन से प्रारंभ हुआ।मेले में मुख्य रूप से वात रोग मधुमेह रोग स्त्री रोग चर्म रोग आदि रोगों का उपचार डॉ श्याम सुंदर प्रजापति मेला प्रभारी, डॉक्टर पिंकी मौर्य एवं डॉक्टर खुशबू पांडे जी द्वारा किया गया। साथ में आयुष विभाग के अन्य स्टाफ जैसे महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती सरोज द्विवेदी एवं औषधालय सेवक श्री धीरज गौतम एवं नितेश रजक मनोजघर द्विवेदी आदि कर्मचारियों की प्रमुख भूमिका सराहनीय रही।उक्त अवसर पर उप सरपंच खुटार राजकुमार शाह,प्रकाश शाह,रामदयाल शाह,गणेश वर्मा,धीरज गौतम,जितेश रजक,रामरतन रजक,मीना शाह,श्रीनिवास श्रीवास्तव उपस्थित रहे।