मध्य प्रदेश

यह विकास यात्रा नहीं सरकारी तंत्र का दुरुपयोग है : प्रवीण सिंह चौहान

 

वैढ़न,सिंगरौली। भाजपा सरकार द्वारा प्रदेशभर में निकाली गयी विकास यात्रा पर कांग्रेस के पूर्व युवा जिलाध्यक्ष ने कटाक्ष किया है। प्रवीण सिंह चौहान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जिले में प्रारंभ हुई विकास यात्रा को यदि हम सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कहें तो यह कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। अभी तक के इतिहास में सरकारी तंत्र के माध्यम से अपनी पीठ थपथपाना या अपने मुंह मियां मि_ू बनना कोई भारतीय जनता पार्टी की सरकार से सीखे। उन्होने कहा कि शिवराज सिंह की सरकार के द्वारा सरकारी तंत्र का कैसा दुरुपयोग किया जाता है इसका सीधा उदाहरण यदि देखना हो तो जिले मे प्रारंभ की गई विकास यात्रा में देखा जा सकता है जहां पर सरकारी कर्मचारी भाजपा सरकार का गुणगान करते नजर आएंगे जो कार्य 19 सालों में नहीं हो सका जनता को भ्रमित करने के लिए 9 महीने में पूरा करने का वादा करेंगे भूमि पूजन भी करेंगे जनता भ्रमित रहेगी की भाजपा की सरकार बनने पर भूमि पूजन किया गया कार्य पूरा किया जाएगा ।  सरकारी तंत्र पार्टी पॉलिटिक्स की तरह बाकायदा रथ सजाकर के गांव-गांव घूमने का कार्य कर रही है यह सरकारी पैसे का दुरुपयोग नहीं तो क्या है? क्या इस विकास यात्रा में कमलनाथ सरकार के डेढ़ साल में किए गए कार्यों का भी बखान है? क्या इस विकास यात्रा में सरकार के नुमाइंदों द्वारा कमलनाथ जी के द्वारा शुरू की गई जन जन कल्याणकारी योजनाओं का भी गुणगान किया जा रहा है? यह बातें विचारणीय है और यदि नहीं किया जा रहा है तो यह सरकारी तंत्र का खुलेआम दुरुपयोग नहीं तो फिर क्या है । श्री चौहान ने कहा कि यही कर्मचारी अधिकारी जो आज गांव-गांव घूम करके सरकार की विकास के ढिंढोरा पीट रहे हैं 9 महीने बाद चुनावी पेटी लेकर चुनाव कराने जाएंगे हम इनसे निष्पक्षता की कैसे उम्मीद रखेंगे।  यदि सरकार ने वाकई में विकास किया होता तो गली गली विकास विकास चिल्लाने की जरूरत ना होती । विकास हुआ होता तो हर व्यक्ति को पता रहता दिखता कि विकास हुआ है। जा करके बताने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। यदि इस भाजपा की सरकार में किसी का विकास हुआ है। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का मंत्रियों का जनप्रतिनिधियों का विकास हुआ है। सरकारी कर्मचारी आज ट्रांसफर और पोस्टिंग के भय से सड़कों पर कमल के फूल को भी लेकर के चलने को मजबूर हैं। यही है इस सरकार का असली विकास जो जनता भली-भांति समझ चुकी है।

श्री चौहान ने कहा जो सरकार 19 सालों में विकास नहीं कर पाई 19 सालों में जनता के कार्य को नहीं कर पाई 9 महीने में सिर्फ चुनावी माहौल बनाने का कार्य कर रही है। जनता को पता है कि भाजपा की सरकार सरकारी पैसे और सरकारी तंत्र के माध्यम से अपने पार्टी का प्रचार प्रसार कराने का कार्य कर रही है।  समय आने पर जनता इसका अवश्य जवाब देगी जिस तरह से दो हजार अ_ारह में जवाब दिया था । भाजपा सरकार का असली विकास जनता के जनादेश को कुचल कर विधायकों की खरीद-फरोख्त है जिसे मध्य प्रदेश कि देवता तुल्य जनता ने भली-भांति देखा है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV