मध्य प्रदेश

गरीब कल्याण की योजनाओं से मिल रहा जरूरतमंदों को लाभ: कांतिदेव सिंह

पत्रकार वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष व प्रदेश उपाध्यक्ष ने गिनायी भाजपा सरकार की उपलब्धियां

वैढ़न,सिंगरौली। मप्र की भाजपा सरकार की उपलब्धियों से जनता को अवगत कराने तथा हर जरूरतमंद को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित कराने के लिए पूरे प्रदेश सहित सिंगरौली जिले में 5 फरवरी से विकास यात्रा का संचालन हो रहा है जो 25 फरवरी तक अनवरत चलेगी। केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओं से जरूरतमंदों को लाभ पहुंच रहा है। उक्त बातें एक निजी होटल में मंगलवार को आयोजित पत्रकार वाता में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शीर्ष कांतिदेव सिंह ने कहीं। उन्होने कहा कि सिंगरौली लगातार विकास की ओर अग्रसर है। जिस तरह से यहां हवाई पट्टी, मेडिकल कॉलेज तथा सड़कों का निर्माण हो रहा है उससे जिले को आने वाले समय में काफी लाभ होगा।
प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। भाजपा में एक साधारण सा कार्यकर्ता भी शीर्ष नेतृत्व में पहुंच सकता है। भाजपा सरकार का उद्देश्य है कि हर व्यक्ति सरकार की योजनाओं से जुड़े इसके लिए विकाश यात्रा चलायी जा रही है। पिछले दिनों बूथ विस्तारक अभियान चलाया गया जो अद्भूत है। मप्र के 63  हजार मतदान केन्द्रों को डिजिटल किया गया है। 26 फरवरी से बूथ विस्तारक अभियान २ चलाया जायेगा। उन्होने कहा कि पार्टी हर पदाधिकारी व कार्यकर्ता को उसके हिसाब से कार्य सौंपती है। पार्टी का एक छोटा सा कार्यकर्ता से लेकर बड़ा पदाधिकारी तक अपने कार्य में जी जान से जुटा रहता है। उन्होने केन्द्रीय बजट की सराहन करते हुये कहा कि इस बार का बजट आम जनता के लिए सौगात लेकर आया है। उन्होने कहा कि गरीब कल्याण की योजनाओं को लेकर हम चुनाव में जायेंगे। पार्टी का लक्ष्य है कि हर मतदान केन्द्र में 51 प्रतिशत मत प्राप्त हों।

केन्द्रीय बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा गया: जिलाध्यक्ष
सिंगरौली। पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता ने कहा कि पिछले दिनों केन्द्र सरकार द्वारा पेश किया बजट किसानों, मजदूरों और गरीबों के सपने पूरे करने वाला बजट है. यह बजट विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा. यह बजट वंचितों को वरीयता देता है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि अब सालाना 7 लाख रुपए तक की कमाई होने पर इनकम टैक्स नहीं देना होगा। श्री गुप्ता ने कहा कि प्रदेश के मुखिया ने सिंगरौली पहुंचकर 25 हजार भूमिहीनों को पट्टा दिया जो अपने आप में अभूतपूर्व है। पीएम आवास योजना से गरीब का कल्याण हुआ है। केन्द्र की भाजपा सरकार हो या प्रदेश की भाजपा सरकार हो गरीब जरूरतमंदों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनायी जा रही हैं तथा उनका सही ढंग से क्रियान्वयन किया जा रहा है जिससे हर वर्ग उससे लाभान्वित हो रहा है। उन्होने कहा कि कोरोना काल में जब पूरी दुनिया महामारी से परेशान थी उस समय भारत देश ने अपनी स्वदेशी वैक्सीन का निर्माण किया जिससे पूरी दुनिया को लाभ हुआ। उन्होने कहा कि हमें गर्व है कि केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार लगातार गरीब कल्याण के लिए कार्य कर रही हैं।
पत्रकार वार्ता में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शीर्ष कांतिदेव सिंह, जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता, पूर्व विधायक देवसर राजेन्द्र मेश्राम, मीडिया प्रभारी वाई.के.श्रीवास्तव, सह मीडिया प्रभारी नीरज सिंह परिहार सहित तमाम मीडिया के साथी मौजूद रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV