मध्य प्रदेश

नगरीय क्षेत्र के तीन वार्डो में पहुची विकास यात्रा

समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने लिए निकाली जा रही है विकास यात्रा:-विधायक

जन कल्याणकारी योजनाओ से बंचित व्यक्तियो को चिन्हित कर प्रदान करे लाभ:-कलेक्टर

वैढ़न,सिंगरौली। 5 फरवरी से जिले भर में विधानसभा वार विकास यात्रा निकाली जा रही है। विकास यात्रा आज नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 4 टालस्टाय वार्ड क्रमांक 5 अहिल्या बाई वार्ड तथा वार्ड क्रमांक 7 कबीर वार्ड पहुची। विकास यात्रा के दौरान घर-घर जाकर आमनागरिकों को सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से अवगत कराया जा रहा है तथा नागरिकों की समस्या सुनकर मौके पर ही उनका समाधान किया किया जा रहा है। विकास यात्रा के दौरान वार्ड क्रमांक 5 चटका बस्ती में आयोजित में मुख्य अतिथि विधायक श्री राम लल्लू बैस, नगर निगम अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय, कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा उपस्थित नागरिको शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ के संबंध में अवगत कराया गया साथ नगारिको की समस्याओ को सुनने के पश्चात उपस्थित अधिकारियो नगरिको की समस्याओ का त्वारित निराकरण भी कराया गया। इस दौरान शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे राशन की पर्ची, कामकाजी कार्ड, पेंशन, आयुष्मान कार्ड आदि योजनाओं के हितलाभ का वितरण पात्र हितग्राहियों को किया गया।

इस अवसर पर विधायक श्री बैस ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी शासन की योजनाओं का लाभ मिले। साथ ही कहा कि क्षेत्र में विकास तेजी से हो इसके लिए विकास यात्रा के दौरान विकास कार्यों का भूमि पूजन भी किया जा रहा है। उन्होने कहा कि सरकार सबका साथ, सबका विकास के लक्ष्य को लेकर काम कर रही है जनअपेक्षाओं के अनुरूप नगरीय क्षेत्र के सभी वार्डो में विकास कार्य हुए । साथ ही प्रस्तावित विकास कार्यों को जल्दी ही पूरा कराया जायेगा । विधायक श्री बैस ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा सभी वर्गों के कल्याण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जनहितैषी योजनाओं से कोई भी पात्र वंचित नहीं रहे इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम और शहर के प्रत्येक वार्ड में विकास यात्रा निकाली जा रही है। लोगों तक शासन की योजनाओं की जानकारी पहुंचे और हर व्यक्ति को अधिकार पूर्वक योजनाओं का लाभ देना ही इस यात्रा का उद्देश्य है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अरूण परमार ने कहा कि शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ पात्र लोगों को समय पर मिले और उनका जीवन स्तर बेहतर हो सके, इसी उद्देश्य से मध्यप्रदेश सरकार की ओर से विकास यात्राओं का आयोजन 5 फरवरी से 25 फरवरी तक किया जा रहा है। प्रत्येक विधानसभा में विकास यात्राएँ निकालकर गाँव-गाँव और शहर के चप्पे-चप्पे तक यात्रा पहुँच रही है। उन्होने कहा कि विभागीय अधिकारियों के लिये यह अच्छा अवसर है। यात्राओं के दौरान विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभाग की योजनाओं का जमीनी क्रियान्वयन आसानी से कर सकते हैं। उन्होने विभागीय अधिकारियो को जन समस्याओं के निराकरण के संबंध में निर्देश दिए हैं उन्होने कहा कि सभी काम शासन और प्रशासन के भरोसे पूरे नहीं होते हैं।

इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय ने कहा कि राज्य सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी योजना की तर्ज पर लाड़ली बहना योजना योजना लागू करने का निर्णय लिया है। इस योजना से गरीब और मध्यम वर्ग की महिलाओं के बैंक खाते में प्रतिमाह 1 हजार रूपये जमा कराये जायेंगे। जिससे महिलाओं के जीवन में मुखहाली जायेगी।

विकास यात्रा के दौरान 84 लाख के विभिन्न निर्माण कार्यो का हुआ भूमि पूजन तथा 31 लाख की लागत निर्मित निर्माण कार्यो का विधायक एवं नगर निगम अध्यक्ष द्वारा लोकापर्ण एवं शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद परमेश्वर पटेल, अनारकली, भापजा के पूर्व जिलाध्यक्ष अध्यक्ष बीरेन्द्र गोयल, वरिष्ठ समाजसेवी भूपेन्द्र गर्ग, आशा अरूण यादव, राज बहादुर बैस, बंद्री बैस, कालीका प्रसाद गुप्ता, किरण सागर, नम्रता सिंह, निगम के कार्यपालन यंत्री व्ही.पी उपाध्याय, नोडल अधिकारी आर.पी बैस सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV