हैवी ब्लास्टिंग से खपडै़ल घर हुआ क्षतिग्रस्त

बड़गड़,सिंगरौली। बसौड़ा ग्राम में संचालित महामाया स्टोन क्रेशर की पत्थर खदान में हो रही हैवी ब्लास्टिंग से आस-पास आबाद घरों को नुकसान पहुंच रहा है।
पीड़ित रामकृपाल प्रजापति ने बताया कि उसके घर से एक किलेामीटर की दूरी पर महामाया स्टोन क्रेशर संचालित है जिसके पत्थर की खदान उसके घर से सौ मीटर की दूरी पर है। पांच फरवरी को दोपहर २.३० बजे अचानक बिना किसी सूचना के पत्थर खदान में ब्लास्टिंग हुयी जिससे करीब १५ किलो का पत्थर तथा उसके साथ कई छोटे-बड़े पत्थर उछलकर पीड़ित के घर के ऊपर आ गये जिससे खपरैल कच्चा घर क्षतिग्रस्त हो गया। पीड़ित ने बताया कि इसी प्रकार कई बार हैवी ब्लास्टिंग से उसे नुकसान पहुंचा है तथा हमेशा डर बना रहता है कि कब हैवी ब्लास्टिंग के पत्थर से घर का कोई सदस्य चोटिल न हो जाये। पीड़ित ने मामले की शिकायत माड़ा थाने में की है तथा मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।