देवसर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिहरा, जरौधी, गहिलरा, कांजी, चितरवाई कला पहुची विकास यात्रा
विकास यात्रा में देवसर विधायक के द्वारा 61 लाख 43 हजार से निर्मित विभिन्न कार्यो का किया गया भूमि पूजन एवं शिलान्यास

वैढ़न,सिंगरौली। प्रदेश के साथ ही जिले में भी 5 फरवरी को संत रविदास जयंती पर विकास यात्राओं का शुभारंभ किया गया। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों लगातार तीसरे दिन भी विकास यात्रा जारी रही। विधानसभा क्षेत्र विधानसभा क्षेत्र देवसर में विधायक श्री सुभाष रामचरित बर्मा के नेतृत्व में विकासयात्रा विभिन्न ग्राम पंचायतो में निकली। यात्रा के दौरान विधायक के दौरान विधायक श्री बर्मा के द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतो में विकास से संबंधित 61 लाख 43 हजार के विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमि पूजन एवं लोकापर्ण एवं शिलान्यास किया गया। साथ ही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया।इस अवसर पर विधायक श्री बर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा जन्म से लेकर मृत्यु तक के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई है, इनका लाभ लें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गरीब परिवार के लोगों के लिए जो अपने बीमारी के समय दवाई नहीं करवा पाते थे ऐसे लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड के माध्यम से निशुल्क उपचार कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी पात्र हितग्राही को नि:शुल्क राशन वितरण का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष सरकार द्वारा किसानों को 10 हजार रूपए की सम्मान राशि उपलब्ध कराई जा रही है। यह योजना किसान भाईयों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
विधायक श्री बर्मा ने कहा सरकार द्वारा युवाओं जो अपना रोजगार स्थापित करना चाहते हैं, उनके लिए स्वरोजगार योजना लाई है जिसका लाभ लेकर युवा अपना उद्योग स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं के लिए, जिनका धुएं में खाना बनाकर आंख और स्वास्थ्य बिगड़ता थ, वही उज्ज्वला योजना अंतर्गत सभी को नि:शुल्क गैस कनेक्शन देने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांव-गांव के विकास के लिए सरकार कृत संकल्पित है। सभी गांवों में जल जीवन मिशन के माध्यम से सभी को पानी मिले इसलिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए जननी सुरक्षा योजना का लाभ देकर मातृ मृत्यु दर को कम करने का कार्य सरकार द्वारा किया गया है। इन्होंने कहा कि पहले बच्चे पढ़ नही पाते थे सरकार द्वारा बच्चों को पढ़ाई के लिए नि:शुल्क बुक, ड्रेस, खाद्यान्न, आवास देकर उनको पढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भूमिहीन को चिन्हित कर पट्टा देने का कार्य किया जा रहा है इसमें किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लाडली बहना योजना अंतर्गत 01 हजार रूपए देकर बहनों का सम्मान किया जाएगा। उन्होने कहा सरकार का लक्ष्य है कि विकास यात्रा के दौरान शासन के योजनाओ से बंचित परिवारो को उनकी पात्रता अनुसार योजनाओ के लाभ से लाभान्वित कराया जायेगा। इस अवसर पर वरिष्ट समाजसेवी अर्चन बियार, रवि पाण्डेय, दीपक पाण्डेय, श्यामादेवी एसडीएम बी.पी पाण्डेय, तहसीलदार प्रीती सिकरवार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पचायत बैढ़न अशोक मिश्रा, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री बड़करे सहित संबंधित ग्राम पंचायतो के सरपंच, पंच एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।