ग्राम पंचायत फटहड़वा, गोपला, नैकहवा, रमपुरवा पहुची विकास यात्रा
विधायक प्रतिनिधि द्वारा 38 लाख 93 हजार से निर्मित विभिन्न निर्माण कार्यो का किया गया भूमि पूजन एवं लोकार्पण

वैढ़न,सिंगरौली। प्रदेश के साथ ही जिले में भी 5 फरवरी को संत रविदास जयंती पर विकास यात्राओं का शुभारंभ किया गया। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों लगातार तीसरे दिन भी विकास यात्रा जारी रही। विधानसभा क्षेत्र चितरंगी अंतर्गत ग्राम पंचायत फटहड़वा, गोपला, नैकहवा, रमपुरवा में विधायक प्रतिनिधि श्री रावेन्द्र सिंह के नेतृत्व में विकास यात्रा पहुची। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि द्वारा 38 लाख 93 हजार से निर्मित विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमि पूजन, शिलान्यास एवं लोकापर्ण किया गया। साथ शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ के लाभ से पात्र हितग्राहियो को लाभान्वित कराया गया।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि श्री रावेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा कई हितग्राही मूलक योजना चलाई जा रही है जिसका लाभ सीधे जनता को मिल रहा है । उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, निशक्त जनों को पेंशन, मेधावी छात्रों को लेपटॉप,लाडली बहना योजना,भू अधिकार पत्र,फौती नामांतरण, संबल योजना,प्रधानमंत्री आयुष्मान काड सहित सैकड़ों योजनाएं चलाई जा रही है जिसका लाभ पात्र हितग्राहियों को वितरण किया जा रहा है। यह विकास यात्रा गांव गांव तक जाएगी. सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास की योजनाओं की पताका फहराएगी। उन्होने कहा कि विकास यात्रा के द्वारा लोगो समस्याओ का निराकरण करने के साथ ही पात्रता अनुसार शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ के लाभ से पात्र हितग्राहियो को लाभान्वित कराये जाने का कार्य किया जायेगा। इस दौरान तहसीलदार श्री एस.सी परस्ते, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चितरंगी सी.पी साकेत, वरिष्ठ समाजसेवी अजीत सिंह, राकेश जयसवाल, लालपति साकेत सहित संबंधित ग्राम पंचायतो के सरपंच पंच ग्रमीण जन उपस्थित रहे।