मध्य प्रदेश

एनसीएल में नौकरी दिलाने के नाम पर एक करोड़ से अधिक की ठगी करने वाला गिरोह चढ़ा कोतवाली पुलिस के हत्थे

 

११ लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर वसूले थे १ करोड़ ४ लाख पचास हजार, तीन आरोपी गिरफ्तार, १५ लाख रूपये हुये जप्त

वैढ़न,सिंगरौली। हर पिता की ख्वाहिश होती है कि उसका बेटा एनसीएल में नौकरी करे। इसके लिए कुछ लोग गलत रास्तेे से नौकरी पाने से भी पीछे नहीं हटते। इसी का फायदा उठाकर कुछ लोग ठगी का धंधा चलाते हैं जिसके शिकार होते हैं बेरोजगार। सिंगरौली जिले में एक ऐसे ही गिरोह का कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश किया है। उक्त गिरोह लगभग ग्यारह लोगों को एनसीएल में नौकरी दिलाने के नाम पर एक करोड़ चार लाख पचास हजार रूपये की वसूली की। जब नौकरी नहीं मिली तब पीड़ितों द्वारा कोतवाली में इस मामले की शिकायत दर्ज करायी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुये कोतवाली पुलिस ने एनसीएल में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा उनके पास से पंद्रह लाख रूपये जप्त किये गये हैं।

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ५ फरवरी २०२३ को फरियादी रमेश कुमार साहू पिता उमाशंकर साहू निवासी सूरजपुर जिला सूरजपुर द्वारा कोतवाली पहुंचकर लिखित आवेदन पेश किया गया कि फरियादी के साथ उसके लड़के को एनसीएल हेडक्वार्टर में निकली माईनिंग सरदार में भर्ती कराने तथा उसके आसपास के छत्तीसगढ़ प्रांत के अन्य दस आवेदकों को माईनिंग सरदार एवं सर्वेयर के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर एनसीएल निगाही परियोजना में पदस्थ अनिल गुप्ता एवं उसके सहयोगी डॉ. बजरंगी पुरी, एनसीएल सर्वेयर अमोल पटेल एवं कालरी कर्मचारी द्वारा आपस मे सांठ गांठ कर गिरोह बनाकर एक करोड़ ४ लाख पचास हजार रूपये की ठगी की गयी है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना वैढ़न में अप. क्र. १६७/२३ धारा ४२०, १२०बी, २९४ भादवि आरोपीगणों के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के क्रम में आरोपीगणों की पता तलाश की गयी। इस दौरान कोतवाली पुलिस के द्वारा आरोपी डा. बजरंगी पुरी पिता चणणशेष पुरी निवासी अमलोरी थाना नवानगर, अनिल गुप्ता पिता रामलल्लू गुप्ता निवासी निगाही थाना नवानगर, अमोल पटेल पिता स्व. हरिनाथ पटेल निवासी निगाही थाना नवानगर जिला सिंगरौली (म.प्र.)को गिरफ्तार कर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया तो पाया गया की आरोपीगणों द्वारा फरियादी रमेश कुमार साहू एवं दस अन्य अभ्यर्थियों से भी लगभग एक करोड़ रूपये से अधिक की मोटी रकम धोखाधड़ी की गयी है। विवेचना के दौरान आरोपीगणों के कब्जे से १५ लाख रूपये नगद बरामद किये गये हैं एवं आरोपीगणों को माननीय न्यायालय वैढ़न के समक्ष पेश कर पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर मामले के संबंध में पूछताछ की जा रही है। कोतवाली पुलिस द्वारा धोखाधड़ी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त हुयी है।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री बीरेन्द्र सिंह, अति पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार वर्मा के दिशा निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर श्री देवेश पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अरूण पाण्डेय द्वारा संपन्न की गयी। कार्यवाही में निरीक्षक अरूण पाण्डेय, उनि उदयचंद करिहार, सउनि पप्पू सिंह, अरविन्द द्विवेदी, प्रआर दीपक शिवहरे, धमेन्द्र कोल, आर. फतेबहादुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV