विधायक एवं कलेक्टर ने तीर्थ यात्रियो को जगन्नाथ पुरी ले जाने वाली ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
आने वाले दिनो मे हवाई जहाज के माध्यम से कराया जायेगा तीर्थ दर्शन: सुभाष वर्मा

वैढ़न, सिंगरौली। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत सिंगरौली जिले के तहसील सिंगरौली, देवसर, सरई माड़ा, चितरंगी के 248 तीर्थ यात्रियो का चयन जगन्नाथ पुरी दर्शन हेतु किया गया था। जिन्हे आज देवसर विधानसभा के विधायक श्री सुभाष रामचरित बर्मा, कलेक्टर श्री अरूण परमार के द्वारा सरई ग्राम रेलवे स्टेसन से ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान विधायक एवं कलेक्टर के द्वारा तीर्थ यात्रियो को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विधायक श्री बर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना बुजुर्ग के लिए लिए किसी बरदान से कम नही है। प्रत्येक बुजुर्ग की कमाना रहती है कि अपने जीवन में कम से कम एक बार तीर्थो का दर्शन कर पुण्य लाभ ले लेकिन धन आभाव के कारण कई बुजुर्गो की आकाक्षां पूरी नही हो पाती। ऐसे बुजुर्गो को तीर्थ दर्शन कराने का वीणा हमारे मुख्यमंत्री जी द्वारा 2012 में उठाया गया जो आज तक निरंतर जारी है। हमारे संवेदनशील मुख्यमंत्री का कहना है अभी तक तो बुजुर्गो ट्रेनो के माध्यम से तीर्थ यात्रा कराई जा रही थी किंतु अब हमारे बुजुर्गो हवाई जहाज के माध्यम से तीर्थ दर्शन करेगे जो बडे खुशी की बात है। मै तीर्थ यात्रियो के मंगलमय यात्रा की कामना करता हू।
वही कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत आज 248 तीर्थ यात्रियो को जगन्ननाथ पुरी दर्शन के लिए रवाना किया जा रहा वही आने वाले महिनो में तीर्थ यात्रियो को द्वारिका पुरी दर्शन हेतु रवाना किया जायेगा। उन्होने कहा तीर्थ यात्रियो को यात्रा के दौरान पूरी सुविधा उपलंब्ध कराई जायेगी। उनके खाने पीने की व्यवस्था, उपचार की व्यवस्था के साथ घर से लाने एवं लेजाने के लिए भी उचित प्रबंध किये गये है। उन्होने भी यात्रियो के सुखमय यात्रा की मंगल कामना की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी,पार्षद रमापति जयसवाल सहित तीर्थ यात्रियो के परिजन, आम नागरिक उपस्थित रहे।