मध्य प्रदेश
सिंगरौली तहसील से ९८ तिर्थयात्रियों को पुरी दर्शन हेतु सिंगरौली विधायक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सिंगरौली। आज मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत सिंगरौली तहसील शहर व ग्रामीण क्षेत्र के 98 लोगों को पुरी दर्शन हेतु सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य ने कलेक्ट्रेड से पूजा-अर्चना कर दो बसों के माध्यम से रवाना किया और कामना की गयी कि क्षेत्र वासियों की यात्रा मंगलमय हो सभी दर्शनार्थी व उनके परिवार स्वस्थ्य रहें और तीर्थ यात्रा पर जा रहे दर्शनर्थीयों के द्वारा प्रदेश के लाडले मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी को धन्यवाद किये। इस अवसर पर उप खण्ड अधिकारी सिंगरौली श्री ऋषि पवार जी,तसीलदार सिंगरौली नगर श्री रमेश कोल जी,हल्का पटवारी बैढ़न श्री उमेश नामदेव जी,अधिकारी/कर्मचारीगण और दर्शनार्थी लोग उपस्थित रहें।