मध्य प्रदेश

एनसीएल झिंगुरदा ने लगाया 15 दिवसीय ग्रामीण खेल कूद प्रशिक्षण शिविर

 

वैढ़न,सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के झिंगुरदा क्षेत्र ने आस पास के ग्रामीण बच्चों की छुपी हुई खेल प्रतिभा को निखारने के लिए इसी माह 3 फरवरी से ग्रामीण खेल-कूद प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है । यह शिविर झिंगुरदा स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है और इसका समापन 15 फरवरी को होगा । शिविर मे भाग लेने के लिए विभिन्न स्कूलों के 12-16 आयु वर्ग के खिलाड़ियों को एनसीएल झिंगुरदा के प्रशिक्षकों द्वारा चयनित किया गया है ।

सीएसआर के तहत आयोजित इस शिविर में आस पास के ग्रामों चुरकी , चटरी , चकरिया ,झींगुडा इत्यादि के लगभग 150 बच्चे भाग ले रहे हैं । इन बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार दौड़, जैवलिन थ्रो , डिस्कस थ्रो , लम्बी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी, वॉलीबाल, फुटबाल इत्यादि खेलों में प्रशिक्षकों की निगरानी में प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।शिविर में शामिल सभी 150 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र के साथ ही नि:शुल्क ट्रैक सूट, जर्सी, जूते,मोजे हैंड वाश इत्यादि वितरित किया जाएगा । इस प्रशिक्षण शिविर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियो को भविष्य में खेल के क्षेत्र में आगे बढ्ने के लिए आवश्यक सहायता भी प्रदान की जाएगी । गौरतलब है कि झिंगुरदा क्षेत्र सीएसआर के तहत आस पास के क्षेत्र में शिक्षा, कौशल विकास, बुनियादी ढांचे के निर्माण, स्वास्थ्य, खेल-कूद व पोषण के क्षेत्र में व्यापक स्तर पर कार्य कर रहा है ।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV