रामचरितमानस की प्रतियां जलाने के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

वैढ़न,सिंगरौली। सनातन धर्म के पावन ग्रंथ श्री राम चरित्र मानस की प्रतियां जलाने को लेकर अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा(सनातन)के जिला पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर राजीव चौक माजन मोड़ से विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली।रैली में शामिल लोग रामचरित्र मानस की प्रतियां जलाने वाले सपा के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य सहित अन्य धर्म विरोधी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। वे सनातन धर्म प्रेमी रैली में नारेबाजी करते हुए राजीव चौक से कलेक्टर कार्यालय पहुंची। जहाँ कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा (सनातन)के संभागीय प्रभारी राजेन्द्र दुबे, जिला अध्यक्ष रायबहादुर शर्मा, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कमलेश्वर पाण्डेय, सरोज पाण्डेय, प्रभाव कुमार मिश्रा,दिनेश पाण्डेय,गौतम प्रसाद चौबे अवनीश दुबे,संजय पाण्डेय, राहुल मिश्रा, विश्वविजय पाण्डेय, विवेक दुबे,मनोज कुमार पाण्डेय, अमित कुमार पाठक,मुकेश पाण्डेय, हरिबंश राम दुबे,विनोद कुमार पाण्डेय आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।