विकास यात्राओं से नागरिकों में उत्साह , मुख्यमंत्री जी जी ढूँढ – ढूँढ कर रहे ग़रीबों का कल्याण : राम लल्लू बैस
नगर निगम के वार्ड 3,8,10 मे पहुची विकास यात्रा

वैढ़न,सिंगरौली। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रो में विकास यात्रा निकाली जा रही हैं सिंगरौली विधानसभा क्षेत्रांतर्गत नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक 3,8,10 मे सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू बैस, नगर निगम अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय के मुख्य अतिथि में विकास यात्रा पहुची। विकास यात्रा के दौरान वार्डो में शासन के जन कल्याणकारी योजनाओ के लाभ से पात्र हितग्राहियो को लाभान्वित कराया गया साथ जनता से सवाद कर उनकी समस्याओ का उपस्थित अधिकारियो से निराकरण कराया गया। विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री बैस के द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन, लोकापर्ण एवं शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर विधायक श्री बैस ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं बनाई हैं । गरीबों की संबल योजना, बेटियों की लाड़ली लक्ष्मी योजना, छात्रों की मेधावी छात्रवृत्ति योजना, बुजुर्गों की तीर्थदर्शन योजना से हर वर्ग को लाभ मिल रहा है । आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में विकास यात्रा निकालकर, गांव-गांव नगर निगम के वार्डो में जाकर, गरीबों को ढूंढ-ढूंढकर उनको कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है । ताकि सामाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति का उत्थान हो सके।
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही है। अब उनके द्वारा अपनी बहनो के लिए लाडली बहना योजना लाई गई जिससे महिलाओ को हर माह 1 हजार रूपये दिये जायेगे ताकि महिलाऐ आर्थिक रूप से सबल हो सके। उन्होंने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सीएम राइज स्कूल खोले जा रहे जिसमें बच्चों को सरकारी स्कूल में प्रायवेट स्कूलों से अच्छी शिक्षा दी जा रही है। उन्होने विकास यात्रा में आये नगारिको से आग्रह किया जिन्हे अभी शासन की योजनाओ का लाभ नही मिल रहा वे आवेदन देकर पात्रता अनुसार योजनाओ का लाभ उठाये। इस दौरा नगर निगम अध्यक्ष श्री पाण्डेय के द्वारा शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ के संबंध में आम नारिको को अवगत कराया गया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र गोयल, नगर निगम आयुक्त पवन कुमार सिंह ,पार्षद परमेश्वर पटेल,वरिष्ठ समाजसेवी प्रवीण तिवारी, भूपेन्द्र गर्ग, कालिका प्रसाद गुप्ता, बद्री वैश्य,श्रीमती किरण सागर, नोडल अधिकारी संजय खेडकर, कार्यपालन यंत्री व्ही.पी उपाध्याय सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।