विधानसभा देवसर के ग्राम पंचायत खुटार, जरहा, बनौली करहिया, ढेकी पहुची विकास यात्रा
जिले के 25 हजार गरीबो के आवास निर्माण हेतु मुख्यमंत्री ने दिया मालिकाना हक: सुभाष बर्मा

वैढ़न,सिंगरौली। जिले में 5 फरवरी से विकास यात्रा निकाली जा रही है। आज चौथे दिवस विधानसभा क्षेत्र देवसर के ग्राम पंचायत खुटर, बनौली, करहिया, ढेकी में विकास यात्राओ का आयोजन किया गया। इस खुटार में आयोजित समारोह में देवसर विधानसभा के विधायक श्री सुभाष रामचरित बर्मा के द्वारा पात्र हितग्राहियो को शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ के लाभ से लाभान्वित कराया गया साथ ग्रामीण से संवाद कर उनकी समस्याओ का निराकरण भी कराया गया। समारोह के दौरान विधाकय श्री बर्मा ने ग्राम पंचायता में 135.11 लाख से सेनिर्मित विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकापर्ण भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया गया।
समारोह में विधायक श्री बर्मा ने आम लोगो को संबोधित करते हुये कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओ के माध्यम से अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को सबल बनाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा अपने जिले के 25 हजार गरीबो को आवास निर्माण हेतु भू खण्ड आवंटित करने का पुण्य कार्य किया गया। वही हमारे देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा गरीबो के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का आवास उपलंब्ध कराया जा रहा है। उन्होने कहा गरीबो के बच्चो को गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलंब्ध कराने के उद्देश्य से जिले के साथ साथ देवसर विधानसभा क्षेत्र में सीएम राईज विद्यालयो की सुरूआत की गई है अब गरीब के बच्चे भी गुणवंत्तायुक्त शिक्षा प्राप्त कर अपनी जीदंगी सवार सकेगे। वही जिले के लोगो को बेहतर ईलाज के लिए बाहर न जाना पड़े इसके लिए हमारे जिले में बहुत जल्द मेडिकल कालेज की सुरूआता होगी। उन्होने कहा कि अपने क्षेत्र के युवाओ के मांग अनुसार जहा कई खेल मैदान तैयार कराये जा रहे है।
विधायक श्री बर्मा ने कहा कि देवसर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायतो सरई एवं बरगवा को नगर परिषद का दर्जा देकर मुख्यमंत्री जी ने सराहनीय कार्य किया है। उन्होने कहा कि आगे मेरा प्रयास होगा कि खुटार, रजमिलान,माड़ा ग्राम पंचायतो को नगर परिषदो में परिवर्तित किया जाये ताकि यहा का भी समुचित विकास हो सके। समारोह के दौरान कलेक्टर श्री परमार के द्वारा उपस्थित ग्रामीणो को शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ के संबंध में अवगत कराया गया तथा उनकी समस्याओ को सुनने के पश्चात संबंधित अधिकारियो को समस्याओ के त्वारित निराकरण हेतु निर्देश दिये गये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, तहसीलदार प्रीती सिकरवार, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक मिश्रा, नोडल अधिकारी आशीष पाण्डेय, वरिष्ठ समाजसेवी राजकुमार दुबे,लालजी शाह, रवि पाण्डेय,हीरादेव विश्वकर्मा, सुदामा शाह, महेन्द्र पाण्डेय, मनीष शाह सहित ग्राम पंचायतो के सरपंच, पंच, ग्रामीण उपस्थित रहे।