रीवा जेल में तीसरी बार चोरी करते पकड़ा गया प्रहरी, जबलपुर ट्रांसफर होने के बाद भी ज्वाइन नही किया..!

रीवा. एमपी के रीवा स्थित सेंट्रल जेल में चोरी कर रहे जेल प्रहरी को प्रबंधन ने चोरी करते हुए पकड़ा है. जिसे चोरी का सामान सहित अमहिया पुलिस के हवाले कर दिया गया है. जेल प्रहरी को तीसरी बार चोरी करते हुए प्रबंधन ने पकड़ा है. जेल प्रहरी का अक्टूबर माह में जबलपुर के सेंट्रल जेल ट्रांसफर हो गया था, इसके बाद भी वह ज्वाइन नहीं कर रहा था.
इस संबंध में जेल प्रबंधन ने बताया कि जेल से कुछ माह पहले गौशाला से सामान चोरी हो गया था. जिसकी जेल प्रबंधन अपने स्तर पर जांच कर रहा था. बीती दोपहर उक्त सामान को उठाकर जेल प्रहरी राजनारायण कोल बेचने की फिराक में जेल से बाहर ले जाने निकला. तभी जेल कर्मचारियों को भनक लग गई और उन्होने राजनारायण कोल को सामान सहित पकड़कर जेल प्रबंधन के अधिकारियों को खबर दी. जिसपर अधिकारी भी पहुंच गए, जिन्होने जेल प्रहरी राजनारायण कोल को सामान सहित अमहिया थाना पुलिस के हवाले कर दिया. अधिकारियों का कहना है कि जेल प्रहरी राजनारायण कोल इसके पहले भी पदस्थापना के दौरान दो बार जेल परिसर में चोरी करते पकड़ा जा चुका है. उसके खिलाफ पूर्व से ही अमहिया थाना में प्रकरण दर्ज है. अधिकारियों की माने तो आरोपी जेल प्रहरी राजनारायण कोल का अक्टॅूबर माह में नेताजी सुभाष चंद्र केन्द्रीय जेल जबलपुर ट्रांसफर हो गया था. उसे रीवा जेल प्रबंधन ने कार्यमुक्त भी कर दिया था, इसके बाद भी जबलपुर जेल में ज्वाइनिंग नहीं रे रहा था. रीवा में रहकर जेल के आसपास चोरी की घटनाओं को अंजाम देता रहा. जेल प्रहरी राजनारायण कोल के बारे में यह भी बताया गया है कि वह अधिकतर लोहे का सामान ही चोरी करता रहा.
Source