लोगों के जीवन में परिवर्तन लाना विकास यात्रा का मुख्य उद्देश्य: विधायक सिंगरौली
नगरीय क्षेत्र के विकास,सुलोचना तथा प्रगति वार्ड में पहुची विकास यात्रा

वैढ़न,सिंगरौली। जिले भर में 5 फरवरी से शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में विकास यात्रा जारी हैं। सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू बैस, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय के गरिमामई उपस्थित में विकास यात्र आज नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 13 विकास वार्ड, वार्ड क्रमांक 14 सुलोचना वार्ड तथा वार्ड क्रमांक 17 प्रगति वार्ड में पहुची। विकास यात्रा के दौरान उपस्थित अतिथियो द्वारा नागरिको संवाद कर शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ के संबंध में उन्हे अवगत कराया गया साथ ही पात्र हितग्राहियो को हितलाभो का वितरण भी किया गया। विधायक श्री बैस के द्वारा विकास यात्रा के दौरान वार्ड क्रमांक 14 महुआ मार्केट जयंत में सब्जी मण्डी मे सेड निर्माण लागत 26 लाख 12 हजार का विधिवत पूजा अर्चन कर शिलान्यासकिया गया।
विधायक श्री राम लल्लू बैस के द्वारा विकास यात्रा में शामिल आम जनो को संबोधित किया गया। उन्होने कहा कि विकास यात्रा का मुख्य उद्देश्य सामाजिक सरोकार के कार्य एवं नागरिको के जीवन में परिवर्तन लाना है। उन्होने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का सपना है कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्तियो शासन द्वारा संचालित योजनाओ के माध्यम से सशक्त बनाया जा सके। इसके लिए वो निरंतर प्रयात्नशील है। हमारे प्रधानमंत्री जी का सपना है कि देश को एक भी गरीब बिना छत के न रहे इसलिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबो को पक्का आवास बनाया जा रहा है। वही मुख्यमंत्री जी ऐसे गरीब परिवार जिनके पास अपने आवास निर्माण हेतु भू खण्ड नही उन्होने भू खण्ड का पट्टा प्रदान किये जाने का पुण्य कार्य किया जा रहा है।
विधायक श्री बैस ने कहा कि अभी मुख्यमंत्री हमारे जिले में आये थे तक उनके द्वारा जिले के 25 हजार से अधिक गरीबो को भू खण्ड पट्टा वितरण किया गया जो मध्यप्रदेश प्रदेश में सबसे अधिक है। अब गरीब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपना आवेदन देकर मिले भू खण्डो में पक्के आवास का निर्माण करा सकेगे ये बहुत बड़ी बात है। उन्होन कहा कि बेटियो के लिए राज्य सरकार द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना चलाकर बेटियो को लखपति बनाने का कार्य किया गया है। वही अब हमारे मुख्यमंत्री जी ने घोषणा की है कि लाडली बहना योजना के तहत महिलाओ को एक हजार रूपये प्रति माह दिये जायेगे ताकि महिलाये भी शासक्त बन सके। उन्होने बताया कि आगामी 8 मार्च से लाडली बहना योजना की सुरूआत होने जा रही है। उन्होने विकास यात्रा में शामिल महिलाओ से आग्रह किया गया वो शत प्रतिशत योजना का लाभ उठाये।
इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डये ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार अनेक जन कल्याणकारी योजनाओ का संचालन कर पात्र हितग्राहियो को लाभान्वित कर रही है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग को दृष्टिगत रखते हुये योजनाओ का संचालन कर रही है। उन्होने आम नगारिको से आग्रह किया कि जिन हितग्राहियो को अभी तक शासन की योजनाओ का लाभ नही मिल रहा है। उनका चिन्हांकन विकास यात्रा के दौरान किया जा रहा वे आगे आकर पात्रता अनुसार योजनाओ का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करे तथा शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ उठाये।
निगम अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने कहा कि जब गरीबो को शासन की योजनाओ का लाभ मिलता है तब उनकी जींदगी बदल जाती है। हमारे मुख्यमंत्री जी द्वारा कई जन कल्याकारी योजनाऐ संचालित कर गरीबो की जींदगी बदलने का कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा प्रत्येक गरीब का सपना पूरा होगा सभी की पक्की छत होगी। पीने के लिए सभी नल कनेक्शन के माध्यम से सुद्ध पेयजल मिलेगा। इस प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष गिरीश द्विवेदी, बीरेन्द्र मिश्रा, नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामनिवास शाह, प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष दिलीप शाह, पार्षद आशीष बैस, लालसा यादव, नगर निगम आयुक्त पवन कुमार सिंह, कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, उपायुक्त आर.पी वैश्य, नोडल अधिकारी योगेन्द्र राज ,श्रीमती उर्मिला सिंह, संजय सिंह,कमलेश बर्मा, वरिष्ट समाजसेवी राजेश तिवारी, रीता सोनी, बद्री नारायण बैस,महेन्द्र सिंह, आरडी पटेल, गुलाब सिंह सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।