मध्य प्रदेश

मेरठ जाने के लिए निकले 8 ट्रक कोयले में से कोल माफिया ने तीन ट्रक कोयला किया पार

ट्रांसपोर्ट कंपनी की तहरीर पर मोरवा पुलिस ने दो आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की

वैढ़न,सिंगरौली।  एनसीएल बीना खदान से आठ ट्रक कोयला माँ तारा ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा मेरठ के लिए भेजा गया परन्तु कोल माफिया ने तीन ट्रक कोयला रास्ते में ही पार कर दिया। ट्रांसपोर्टर ने मामले की शिकायत मोरवा थाने में दर्ज करायी तब मोरवा पुलिस ने दो आरेापियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मां तारा ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक संजय सिंह पिता शत्रुसूदन सिंह ने मोरवा थाने में तहरीर दर्ज कराई है कि उनकी आठ ट्रक कोयला बिना खदान से मेरठ जाने के लिए लोड हुई थी। मोरवा पहुंचने के बाद उन्हें बिल्टी और खर्च देकर रवाना किया गया था परंतु राकेश उर्फ झापड़ गुरु एवं दिलीप उपाध्याय ने ड्राइवरों को गुमराह करके तीन ट्रक कोयला पार कर दिए। इसकी भनक तब लगी जब ट्रक अपने गंतव्य स्थान मेरठ नहीं पहुंचे। कयास लगाए जा रहे हैं कि उक्त सभी वाहनों का कोयला चांदसी मंडी में बेचा गया होगा। पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार वाहन क्रमांक यूपी 58 टी 7339, यूपी 53ईटी 2785 एवं यूपी 51एजे 4667 से 9 लाख 30 हज़ार का 84.57 टन कोयला इनके द्वारा चोरी कर लिया गया है। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए निरीक्षक यू पी सिंह ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 89/23 धारा 406, 407 भादवि कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। वही इस विवेचना में लगे उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह परिहार द्वारा दोनों आरोपियों के साथ कोयले के खेल में जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रहे हैं।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV