देवसर विधानसभा के ग्राम पंचायत रजमिलान, भुडकुड,मधुरा,कथुरा, अमिलवान पहुची विकास यात्रा
आमजनों को विकास कार्यों से जोड़ने के लिए निकाली जा रही है विकास यात्रा:-विधायक सुभाष वर्मा

वैढ़न,सिंगरौली। आम लोगो को विकास कार्यो से जोड़ने के लिए विकास यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री जी ने विकास यात्रा के माध्यम से हर गांव पहुंचकर पात्र लोगों को लाभान्वित होने का अवसर दिया है उक्त आशय का उद्बोधन विकास यात्रा में शामिल मुख्य अतिथि देवसर विधानसभा के विधायक श्री सुभाष रामचरित बर्मा के द्वारा दिया गया। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार गाँव गरीब के कल्याण के लिए संकल्पित है। सरकार महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण चाहती है। मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश की सभी महिलाओं आयकर दाता तथा नौकरी वाली महिलाओं को छोड़कर लाडली बहना योजना के तहत एक हजार रुपये प्रतिमाह देने का निर्णय लिया है जो एक ऐतिहासिक कदम है।
विधायक श्री बर्मा ने कहा कि सरकार सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर काम कर रही है। किसानों को किसान सम्मान निधि, बच्चों को पढने के लिए गणवेश पुस्तक, मध्याह्न भोजन, छात्र वृत्ति दी जा रही है। स्वसहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को रोजगार से जोड़ने तथा प्रसूति सहायता योजना का लाभ दिया जा रहा है। यह सरकार आम जनता की सरकार है। विधायक ने कहा कि यह विकास यात्रा गाँव-गाँव से गुजरेगी इसका उद्देश्य सरकार की योजनाओं को गांव, गरीब तथा आमजन तक पहुँचाना है। साथ ही जो पात्र हितग्राही छूटे हुए हैं उन्हें लाभान्वित करना है, स्थानीय समस्याओं का निराकरण करना है। सामाज के सभी वार्गो का उत्थान ही सरकार की प्राथमिकता है। उन्होने विकास यात्रा में शामिल नागरिको से आग्रह किया वे अपनी पात्रता अनुसार शासन की जन कल्याकारी योजनाओ का लाभ उठाये।
विदित हो कि जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में 5 फरवरी से निरंतर विकास यात्राओ का आयोजन किया जा रहा है। आज विकास यात्रा के 5 वे दिन विकास यात्रा देवसर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत रजमिलान, भुडकुड,मधुरा,कथुरा, अमिलवान में पहुची जहा पर विधायक श्री बर्मा के द्वारा आम नागरिको संवाद कर उनकी समस्याओ का निराकरण किया गया साथ ही शासन के योजनाओ से पात्र हितग्राहियो को लाभान्वित भी कराया गया। विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री बर्मा के द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यो का शिलान्यास, भूमिपूजन एवं लोकापर्ण भी किया गया। इस अवसर पर एसडीए बी.पी पाण्डेय, ग्राम पंचायतो के सरपंच, पंच सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।