मध्य प्रदेश

फिंगर प्रिंट की क्लोनिंग कर ठगी को अंजाम देने वाले 02 शातिर अपराधी सरई पुलिस की गिरफ्त मे

 

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली पुलिस ने 2 ऐसे शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो ग्रामीण इलाकों में कियोस्क सेंटर में पैसे निकालने गए लोगों अंगूठे के फर्जी क्लोन तैयार कर एईपीएस(आधार इनेबल्ड़ पेमेंट सर्विस) के जरिए धोखाधड़ी करते थे। यह लोग फिंगर प्रिंट क्लोन तैयार कर बैंक खाता से पैसे निकाल लेते थे। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए गिरोह के सदस्यों को जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार फरियादी मदन प्रसाद जायसवाल पिता सूर्यलाल जायसवाल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम सरई थाना सरई जिला सिंगरौली का उपस्थित आकर अन्य 02 लोगो के साथ लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था कि उसके बैंक खाता से …. राशि की निकाली गई है। प्रस्तुत आवेदन पत्र की बारीकी से जाँच की गई । जांच के दौरान संबंधित बैंक से खातो की डिटेल एवं आहरित राशि की जानकारी प्राप्त की गई । संबंधित शिकायत अत्यन्त गंभीर प्रकृति की होने से पुलिस अधीक्षक सिंगरौली वीरेन्द्र सिंह के निर्दशन पर एक विशेष पुलिस दल का गठन कर अज्ञात आरोपी द्वारा बैंक-मित्र (फिनो) के माध्यम से फर्जी फ्रिंगर प्रिन्ट (क्लोन) उपयोग किये गये व्यक्ति की पता तलाश की जाकर संदेहियो से पूंछतांछ की गई जो पाया गया कि नाम सनत कुमार पिता छोटेलाल जायसवाल द्वारा लोगो के आधार कार्ड नंबर एवं फिंगर प्रिन्ट की चोरी से फोटो खींचकर तथा उपरोक्त फिंगर प्रिंट को एडित कर पी.डी.एफ.बनाता था एवं उपरोक्त पी.डी.एफ. को राजेश केवट के व्हाट्स-अप पर भेजता था ।जिसे राजेश केवट बटर -पेपर मे फिंगर प्रिन्ट निकालकर एक वे-पेपर मे केमिकल की मदद से फिंगर प्रिंट उभार कर उसे देता है । उपरोक्त कार्य मे दोनो की अहम सहभागिता थी । इसके पश्चात सनत कुमार उर्फ सन्त कुमार जायसवाल फर्जी तरीके से दूर -दराज जाकर फिंगर प्रिन्ट क्लोन की मदद से फिनो के माध्यम से लोगो के खाते से राशि निकालकर ठगी करता था । आरोपीगणो के विरुध्द थाना सरई मे धारा- 420,467,468,471,34 भा.द.वि. के तहत अपराध पंजीबध्द कर विधिवत कार्यवाही पश्चात गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया है । मामले की विवेचना की जा रही है । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नेहरू सिंह खण्डाते , उनि सम्पत तिवारी , सउनि जे.पी.वर्मा , प्र.आर. कुन्ज बिहारी सिंह, प्र.आर. आशीष त्रिपाठी , आर. रिंकू धाकड, दिनेश कुमार, मोहित सिंह, धन सिंह डाबर, हरिभजन सिंह, मुकेश इवनाती की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

 

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV