
बड़गड़,सिंगरौली। सेमरिया गांव में यजमान राम अधार शाहू के घर पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया था जिसका समापन 8 फरवरी को हुआ। कथा वाचन अवराई उप्र से पधारे बाबा गुरू दीनानाथ गिरी द्वारा किया गया। जिसमें एक सप्ताह तक श्रद्धालुओं ने कथा का श्रवण किया। इस दौरान जाप एवं पूजा पाठ रामकृष्ण पाण्डेय एवं सीताराम पाण्डेय द्वारा किया गया। बुधवार को श्रीमद्भागवत कथा का समापन हुआ इस दौरान भण्डारे का आयोजन हुआ जिसमें आस-पास के लगभग एक हजार श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। गुरूवार को श्रीमद्भागवत कथा का कलश विसर्जन किया गया।