छठवें दिन विकास यात्रा चितरंगी के देवरा से प्रारंभ होकर ठठरा में हुयी समाप्त

वैढ़न,सिंगरौली। विकास यात्रा के दौरान चितरंगी विधानसभा के विधायक अमर सिंह एवं जिला कलेक्टर सहित प्रशासनिक विभागों द्वारा शासन की संचालित लाभकारी योजनाओं के विषय में ग्रामीण जनमानस को मौके पर लाभ देने के उद्देश्य इस यात्रा में जल जीवन मिशन योजना का भी व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए, जल जीवन मिशन, जल निगम सिंगरौली की टीम ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव से मिलकर गठित ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यो द्वारा आज यात्रा के दौरान ग्राम स्वच्छता समिति के महिलाओं द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया। जल जीवन मिशन के माध्यम से सिंगरौली जिले के हर घर में नल से स्वच्छ पेय जल की आपूर्ति दिसंबर 2023 तक कराई जायेगी जिसमें सिंगरौली जिले की दो लाख ग्रामीण परिवारों को स्वच्छ पेय जल प्राप्त होगा। विकास यात्रा दौरान जल निगम के प्रबंधक द्वारा द्वारा मंच से उपस्थित ग्रामीण जनों को जल स्वच्छता शपथ दिलाई गई। यात्रा के दौरान निर्मित हो रहे पानी की टंकी एवं पाइप लाइन के कार्यों का विस्तृत जानकारी ग्रामीण जनों को दी जा रही है।
विकास यात्रा के दौरान महाप्रबंधक जल निगम परियोजना क्रियान्वयन इकाई सिंगरौली के मार्गदर्शन में आई.एस.ए;टीम सोशल एण्ड रूरल डेवलपमेंट बैढ़न-2, बैनर,झांकी प्रचार रथ,सामुदायिक रैली,कलश,जल सखी संवाद,युवा संवाद द्वारा संदेश दिया जा रहा है, कि हर-घर में टोटी वाले नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति दिसंबर 2023 तक कराई जाएगी। जिसमें ग्रामीण जनता उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़कर विकास यात्रा में भाग ले रहे है। आज यह यात्रा ग्राम पंचायत,चितरंगी के ग्राम पंचायत देवरा जहाँ पर जल शोधन संयन्त्र का निर्माण हो रहा हैं वहाँ से विकास यात्रा प्रारंभ होकर चितरंगी विधानसभा विधान के ठठरा गाँव जहाँ पर ग्रामीण समूह जल प्रदाय के इन्टेक वेल का कार्य निर्माण हो रहा हैं,वहाँ पर आकर विकास यात्रा समाप्त हुई । यह यात्रा 5 फरवरी को ग्राम पंचायत मच्छिकला में चितरंगी विधायक माननीय श्री अमर सिंह जी के द्वारा हरी झ़डी देकर शुभारंभ किया गया था। अब तक बीस से पच्चीस ग्राम पंचायतों में विकास यात्रा पहुच चुकी है। जल निगम सिंगरौली के महाप्रबंधक सतीश गुप्ता जी के द्वारा पूर्व में ली गई बैठक में विकास यात्रा को सफल बनाने हेतु निर्धारित कार्य गतिविधि अनुसार परियोजना में संचालित आई.एस.ए,एस.क्यू.यू.सी टीम को यात्रा के दौरान जनसहभागिता एवं कार्ययोजना में दीवार लेखन, पंपलेट वितरण, कार्यक्रम स्थल में बैनर, पोस्टर ,सामूहिक स्थलों में होर्डिंग, नुक्कड़ नाटक , भजन मंडली, स्कूली गतिविधिया,स्कूलों में रैली आदि का जिम्मेदारी दिया गया।