स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 38 दाताओं ने किया रक्तदान
हिंडाल्को महान अलुमिनियम बरगवां में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

वैढ़न,सिंगरौली। रेड क्रॉस सोसाइटी चेयरमैन एस डी सिंह के निर्देशन एवं ब्लड सेंटर मेडिकल डायरेक्टर डॉ आर डी द्विवेदी के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय स्थित हिंडाल्को महान अलुमिनियम कंपनी बरगवां में रक्क्तदान शिविर आयोजित किया गया ।रक्क्तदान शिविर का उद्घाटन हिंडाल्को कंपनी प्रमुख सेंथिल नाथ के द्वारा रिबन काटकर शुरू किया गया । आदित्य बिड़ला ग्रुप के हिंडाल्को महान अलुमिनियम कंपनी, बरगवां द्वारा 10 फरवरी को वार्षिक रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में हिंडाल्को महान हॉस्पिटल बरगवां में शिविर आयोजित किया गया । इस दिवस पर प्रतिवर्ष कंपनी द्वारा रक्क्तदान शिविर कई वर्षों से आयोजित किया जाता है ।
रक्क्तदान करना अपने आप में एक पुनीत कार्य है। आज हम सभी अपने लिए जीवन जी रहे हैं। जीवन जीने का महत्व तो तब है, जब हम दूसरों के लिए कुछ करें। इसका सीधा व सरल माध्यम रक्तदान है। उससे हम दूसरे का जीवन बचा सकते हैं। रक्तदान ही है महादान, दूसरों का जीवन बचाने में सुख मिलता है।आज के इस स्वैक्षिक रक्क्तदान शिविर में कुल 38 रक्तदानियों द्वारा स्वैच्छिक रक्त दान किया जिसमें कुछ दुर्लभ रक्त समूह प्राप्त हुआ तथा 03 महिलाओं द्वारा भी रक्क्तदान दिया गया। शिविर के मुख्य अतिथि के रूप में हिंडाल्को महान बरगवां के परियोजना प्रमुख सेंथिल नाथ, मानव संसाधन विभाग प्रमुख विश्वनाथ मुखर्जी एवं महान हॉस्पिटल के सीएमओ डॉ आशीष अनुनय शरन के द्वारा डोनर्स का उत्साह बढ़ाया एवं उनको रक्क्तदान प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया ।
इस शिविर में हिंडाल्को महान बरगवां के डॉ दीप्ति शरन, डॉ एम के कुलश्रेष्ठ एवं समस्त डॉक्टर्स टीम तथा पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे ।रेड ब्लड सेंटर की ओर से हरिशंकर गुप्ता टेक्निकल सुपरवाइजर, जय प्रकाश दुबे कोऑर्डिनेटर, शिवानी सिंह स्टाफ नर्स,तथा रामकली रजक अटेंडेंट के द्वारा सहयोग कर इस शिविर को सफल बनाने में अथक प्रयास रहा ।