देवसर विधायक ने गहिलरा में मोटर पंप का बटन दबाकर नल जल योजना का किया शुभारंभ

वैढ़न,सिंगरौली। शासन के निर्देशानुसार हर ग्राम में किए गए कार्यों की विकास यात्रा का आयोजन किया जा रहा है इसके अंतर्गत यात्रा देवसर विधानसभा के गहिलरा ग्राम में विकास रथ , कलश रथ यात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम , भजन और जल संरक्षण गीत के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किए गए । विकास यात्रा के दौरान नल जल योजना का लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सिंगरौली से ईई त्रिलोक सिंह वरकडे , एस.डी.ओ. लवलेस राठौर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी तथा ग्रामवासियो कि उपस्थिति में देवसर विधायक सुभाष वर्मा के द्वारा लोकार्पण किया गया ।
कार्यक्रम में संस्था सहारा मंच आईएसए टीम भी उपस्थित रही शासन की विभिन्न योजनाओं की ग्रामीण परिवारों को जानकारी दी जा रही है एवं मध्यप्रदेश शासन और भारत सरकार की अन्य योजनाओं की जानकारी दी जा रही है साथ ही ग्राम वासियों को शुद्ध एवं पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध होता रहेगा इसके बारे में ग्राम वासियों को जागरूक किया जा रहा है। ग्राम वासियों को इस हेतु क्या-क्या कार्यवाही करना है ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की क्या जवाबदारी है इसके बारे में भी जागरूक किया जा रहा है ।