मध्य प्रदेश

स्व सहायता समूह के माध्यम से बहने आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनी हैं :रामसुमिरन गुप्ता

 

वैढ़न,सिंगरौली। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा मंडल चितरंगी द्वारा विगत दिवस लाडली लक्ष्मी एवं स्व सहायता समूह का सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन मे मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिले के अध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता उपस्थित रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप मे विधायक चितरंगी अमर सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राधा सिंह, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती सीमा जायसवाल उपस्थित रहीं तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चे की मंडल अध्यक्ष श्रीमती मनगिरिया देवी बैस ने की।

जिला सह मीडिया प्रभारी नीरज सिंह परिहार ने बताया कि कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं कन्या पूजन से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता ने अपने वक्तव्य मे कहा कि भारतीय जनता पार्टी कि सरकार ने स्व सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं में नेतृत्व क्षमता को विकसित करने का काम किया है एवं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में क्रांतिकारी पहल किया है। स्व सहायता समूह को विभिन्न शासकीय कार्यों मे सहभागी बनाकर हमारी सरकार ने घरेलू महिलाओं को मुख्य धारा मे लाने का कार्य किया है। आज ग्रामीण एवं नगरीय दोनो क्षेत्रों मे महिलाओं की सामाजिक एवं आर्थिक दोनो तरह की स्थिति मे परिवर्तन आया है।

चितरंगी क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक अमर सिंह ने कहा की लाड़ली लक्ष्मी योजना के कारण बेटियों के शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ है । जिन‌ बेटियों को समाज पहले बोझ‌ समझता था आज हर परिवार बेटी पैदा होने पर‌ खुशियां मनाता है। अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राधा सिंह ने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना का जन्म प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय शिवराज सिंह चौहान जी के बेटियों के प्रति असाधारण सोच एवं मार्मिक संवेदना का परिणाम है। लाडली लक्ष्मी योजना मे पंजीकृत बेटी वयस्क होते ही लखपति बन जाती है ऐसी योजना को‌ साकार करना मुख्य मंत्री जी का बेटियों के प्रति स्नेह और उनके उज्जवल भविष्य की संवेदना को प्रकट करता है।

महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सीमा जायसवाल ने कहा की प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय शिवराज सिंह चौहान जी ने लाडली लक्ष्मी योजना के साथ-साथ कन्यादान योजना के माध्यम से कर्ज में दबे माता-पिता के कंधों को सहारा देने का काम किया है लाडली लक्ष्मी योजना ने एक सामाजिक क्रांति को जन्म दिया जिसने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया है । कार्यक्रम का संचालन मंडल की महामंत्री अंजलि बैस ने किया। इस कार्यक्रम में चितरंगी मंडल भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता तथा सैकड़ों लाडली लक्ष्मी बेटियां और स्व सहायता समूह की बहने उपस्थित रहीं ।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV