अवैध रेत परिवहन में लिप्त ट्रैक्टर हुआ जप्त

वैढ़न,सिंगरौली। कोतवाली क्षेत्र के सासन चौकी अंतर्गत रेड नदी से अवैध बालू लोडकर मकरोहर की तरफ जा रहे ट्रैक्टर को सासन चौकी पुलिस ने पकड़कर जप्त कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी सासन की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी एक लाल रंग का महिंद्रा ट्रैक्टर जो रेड नदी से अवैध बालू लेकर मकरोहर की तरफ जा रहा है तब पुलिस चौकी शासन द्वारा तत्परता से ग्राम मकरोहर पहुंच कर लाल रंग का महेंद्रा ट्रैक्टर पकड़ा जिसके ट्राली में अवैध रेत लोड था जो वाहन चालक से रेत के वैध कागजात के बारे में पूछा गया जो वाहन चालक द्वारा नहीं होना बताया तथा उक्त बालू को मयार नदी से अवैध रूप से लोड करना बताया। जिस पुलिस द्वारा आरोपी चालक व मालिक के ऊपर अपराध धारा 379,414,आईपीसी 4/21 खान खनिज अधिनियम, का कायम कर विवेचना में लिया गया है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी संदीप नामदेव व उनकी टीम के हेका.संजय यादव, आलोक चतुर्वेदी फूलसिंह अरविंद आर हेमराज पटेल मनोज गौतम की सराहनीय भूमिका रही है।